CG Chunav Result: भाजपा का आरोप- सरकार के दबाव में मतगणना में गड़बड़ी कर सकते हैं अफसर, कांग्रेस का पलटवार- हार का बहाना तैयार कर रही बीजेपी

CG Chunav Result: पार्टी और प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर अपने मतगणना एजेंट को काउंटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वोटिंग के बाद जो स्थिति नजर आ रही है उससे मामला बराबरी का नजर आ रहा है।

CG Chunav Result: भाजपा का आरोप- सरकार के दबाव में मतगणना में गड़बड़ी कर सकते हैं अफसर, कांग्रेस का पलटवार- हार का बहाना तैयार कर रही बीजेपी
Modified Date: November 27, 2023 / 06:43 pm IST
Published Date: November 27, 2023 6:39 pm IST

CG Chunav Result 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला EVM में पिछ्ले 10 दिनों से EVM में कैद है। कौन जीतेगा कौन हारेगा किसकी सरकार बनेगी यह सब कुछ 3 दिसंबर को EVM खुलने के बाद क्लियर होगा । चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी अब 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग की तैयारी में जुट गए हैं । पार्टी और प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर अपने मतगणना एजेंट को काउंटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वोटिंग के बाद जो स्थिति नजर आ रही है उससे मामला बराबरी का नजर आ रहा है।

रायपुर की चारों सीटों सहित 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गणना रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी । रायपुर ग्रामीण की गणना सर्वाधिक 22 राउंड में होगी और सबसे कम रायपुर उत्तर में 15 राउंड में होगी । अभनपुर की 17, धरसींवा-आरंग की 18-18 और रायपुर पश्चिम में 19-19 राउंड की गणना होगी ।इस हिसाब से सबसे पहले रायपुर उत्तर और आखिरी में रायपुर ग्रामीण के नतीजे आएंगे । ऐसी संभावना है कि एक से 1:30 बजे के बीच रायपुर उत्तर का परिणाम आ जाएगा वही बाकी सीटों में भी स्थिति क्लियर हो जाएगी । काउंटिंग के लिए सभी प्रत्याशी अपने अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे है ।

read more: CG Election 2023: Chhattisgarh में होगा भीतरघात, सिर्फ धन बल के सहारे है BJP

 ⁠

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को काउंटिंग में सतर्क और सचेत रहने को कहा है । उन्होंने कहा कि चुनाव की तरह काउंटिंग में भी सरकार के दबाव में कुछ अफसर गड़बड़ी कर सकते हैं । भारतीय जनता पार्टी के रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के सभी प्रत्याशी अपने मतगणना एजेंटों को नियम कानून की जानकारी देते हुए काउंटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं सभी को अनुभवी नेताओं द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है ।

read more: Korba Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान हुआ हादसा, एक ही परिवार के 6 लोग डेम में फंसे, सूचना मिलते ही घाट में मची चीख पुकार

भारतीय जनता पार्टी की तरह कांग्रेस भी काउंटिंग की तैयारी में जुटी हुई है । भारतीय जनता पार्टी के काउंटिंग में भी गड़बड़ी किए जाने की आशंका पर चुटकी लेते हुए रायपुर उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार का बहाना तैयार कर रही है । इस बार के चुनाव में जिस तरह से मतदाता मौन है और स्थिति बराबरी की नजर आ रही है । उससे भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर काउंटिंग के दौरान एक-एक वोट पर रहेगी । इसीलिए दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी काउंटिंग की तैयारी में पूरी शिद्दत के साथ जुट गए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com