Publish Date - February 23, 2025 / 07:08 AM IST,
Updated On - February 23, 2025 / 07:08 AM IST
CG Congress MLA Meeting | IBC24
HIGHLIGHTS
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल,
बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए बनेगी रणनीति
सरकार की नीतियों, बजट प्रस्तावों और जनहित के मुद्दों पर चर्चा होगी
रायपुर : CG Congress MLA Meeting : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत करेंगे। बैठक शाम 6 बजे नेता प्रतिपक्ष के निवास पर होगी, जिसमें कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे।
CG Congress MLA Meeting : इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करना है। कांग्रेस विधायक दल विभिन्न मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा और विपक्ष की ओर से प्रभावी तरीके से अपनी बात रखेगा। इस दौरान राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों, जनहित के मुद्दों और सरकार की नीतियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में यह तय किया जाएगा कि विधानसभा में विपक्ष किन-किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा और सरकार को किस तरह से घेरा जाएगा।