CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस के इन नेताओं के नाम पर लगाई मुहर! कई मंत्रियों की दावेदारी पर भी लिया जा चुका है अंतिम फैसला

कांग्रेस के इन विधायकों को टिकट मिलना तय! मंत्रियों की दावेदारी पर भी लिया जा चुका है अंतिम फैसला! Congress will Not Cut Ministesr Ticket

  •  
  • Publish Date - August 31, 2023 / 10:09 AM IST,
    Updated On - August 31, 2023 / 10:09 AM IST

This browser does not support the video element.

सौरभ सिंह परिहार, रायपुर: Congress will Not Cut Ministesr Ticket छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में भाजपा ने अपने 21 योद्धा मैदान में उतार दिए हैं, जल्द ही पार्टी अपनी दूसरी सूची भी जारी कर सकती है। इधर कांग्रेस में भी प्रत्याशी चयन आखिरी दौर में है। पार्टी ने टिकटों का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन सियासी हलकों में संभावितों के नामों को लेकर चर्चाएं गर्म है। चर्चा ये है कि किसी भी मौजूदा मंत्री का टिकट नहीं कटेगा। वहीं कुछ सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। कुछ पुराने चेहरों को फिर मौका मिल सकता है तो कुछ नए चेहरों पर भी दांव लगाने की तैयारी है।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘क्या मुख्यमंत्री मुझसे माफी मांगेंगे? चुनावी साल में सरोज पांडेय ने क्यों कही ये बात

Congress will Not Cut Ministesr Ticket चुनाव की तारीखों से पहले, 17 अगस्त को बीजेपी अपनी पहली सूची में 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। तैयारी के मुताबिक बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द आने को है। इधर, कांग्रेसी खेमें की तैयारी भी पूरी ही, सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपने मौजूदा सभी मंत्रियों को टिकट देगी। दावेदारी के प्रोसेस के जरिए जो पैनल अब तक बना है, उसमें सीएम का विधानसभा क्षेत्र पाटन के साथ ही 4 मंत्रियों की दावेदारी वाली सीटों पर उन्हीं मंत्रियों का सिंगल नाम है, जबकि मंत्री गुरू रुद्र कुमार की सीट बदलने की खबर है।

Read More: Gwalior News: पार्टी मना कर लौट रहे युवाओं की कार खंभे से टकराकर पलटी, हादसे में दो दोस्त की मौत

इसी अलावा रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ चुके हैं। इनमें रायपुर पश्चिम,आरंग, अभनपुर में सिंगल नाम हैं। ऐसे में रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, आरंग से मंत्री शिव डहरिया और अभनपुर में धनेंद्र साहू का नाम तय माना जा रहा है। जबकि रायपुर उत्तर, ग्रामीण, दक्षिण और धरसींवा में 3-3 नामों का पैनल है, जिसमें रायपुर उत्तर से पहला नाम कुलदीप जुनेजा का है, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा और रायपुर दक्षिण सीट पर तीन नामों का पैनल है। इसी तरह धरसींवा में पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है। बताया गया कि नामों की लिस्ट कल पीसीसी अध्यक्ष को सौंप दिया जाएगा। कांग्रेस के संभावित नामों पर बीजेपी का क्या कहना है?

Read More: NCPCR Gave Instructions: रक्षाबंधन के दौरान राखी बंधवाकर व तिलक, मेहंदी लगाकर आने पर छात्र-छात्राओं को दंडित न करें: NCPCR

चुनाव में अब करीब 2 महीने का वक्त रह गया है ऐसे में बीजेपी 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर पहले ही मनोवैज्ञानिक बढ़त ले चुकी है। हालांकि कांग्रेस की चुनावी तैयारियां बताती हैं कि पार्टी मोर्चे पर है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक