CG Crime: रायपुर मर्डर मिस्ट्री का बिलासपुर कनेक्शन! मां के सामने आरोपी बेटी ने कबूला कत्ल, इस वजह से प्रेमी को होटल में दे दी खौफनाक मौत
CG Crime: रायपुर मर्डर मिस्ट्री का बिलासपुर कनेक्शन! मां के सामने आरोपी बेटी ने कबूला कत्ल, इस वजह से प्रेमी को होटल में दे दी खौफनाक मौत
CG Crime/Image Source: IBC24
- बिलासपुर कनेक्शन से खुला राज
- प्रेमी ने बनाई शादी से दूरी,
- प्रेग्नेंट युवती ने चाकू से मार डाला,
बिलासपुर: Bilaspur News: रायपुर में हुए युवक की हत्या के सनसनीखेज वारदात के तार बिलासपुर से जुड़े हैं। वारदात की मुख्य आरोपी बिलासपुर के कोनी क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि रायपुर में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेन से बिलासपुर अपने घर पहुंची। यहां खून से सने कपड़े देखकर मां ने उससे सवाल-जवाब किया। CG Crime
CG Crime: आरोपी ने वारदात की पूरी थ्योरी अपनी मां को बताई। इसके बाद आरोपी को लेकर मां कोनी थाने पहुंची। यहां आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका 20 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम के साथ प्रेम प्रसंग था। प्रेम संबंध में वह प्रेग्नेंट हो गई थी। घटना के दिन मोहम्मद सद्दाम से मिलने वह रायपुर गई थी। यहां एक लॉज में सद्दाम ने रूम बुक किया था। दोनों एक साथ लॉज में रुके। रात में आरोपी ने सद्दाम से अपने प्रेग्नेंट होने और शादी करने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों का विवाद हुआ। सद्दाम ने उस पर अबॉर्शन कराने का दबाव बनाकर धमकाया।
CG Crime: रात में जब सद्दाम सोया हुआ था धमकी देने से नाराज आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जानलेवा वार में मौके पर ही सद्दाम की मौत हो गई। घटना के बाद कमरे को बाहर से बंद कर आरोपी ट्रेन से बिलासपुर अपने घर आ गई। यहां परिजन और पुलिस को बताने के बाद घटना की जानकारी सामने आई। बिलासपुर पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना रायपुर पुलिस को दी जिसके बाद रायपुर पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिली। बहरहाल रायपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जांच और पूछताछ के बाद पुलिस मामले में आगे खुलासा कर सकती है।
यह भी पढ़ें
- ओवरब्रिज के नीचे युवक को बांधकर पीटा, मजदूरों ने दी तालिबानी सजा, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग
- ये है ड्राईफ्रूट लवर चोर.. छोड़ गए लाखो रुपये नकद और उड़ा ले गए पांच किलो काजू-बादाम, मालिक और पुलिस दोनों हैरान
- ‘भूत ने बुलाया था इसलिए मैं चली गई थी’, लापता महिला का सनसनीखेज दावा सुन पुलिस भी रह गई हैरान, दो दिन बाद जंगल से इस हाल में मिली

Facebook



