Khargone News: ये है ड्राईफ्रूट लवर चोर.. छोड़ गए लाखो रुपये नकद और उड़ा ले गए पांच किलो काजू-बादाम, मालिक और पुलिस दोनों हैरान

Khargone News: ये है ड्राईफ्रूट लवर चोर.. छोड़ गए लाखो रुपये नकद और उड़ा ले गए पांच किलो काजू-बादाम, मालिक और पुलिस दोनों हैरान

  • Reported By: Shashikant Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 03:02 PM IST

Khargone News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खरगोन में अजीब चोरी,
  • चोरों ने सिर्फ काजू-बादाम चुराए,
  • लाखों का सामान छोड़ गए,

खरगोन: Khargone News:  मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिष्टान रोड पर स्थित एक किराना दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने दुकान में रखे महंगे और इलेक्ट्रॉनिक सामानों को छुआ तक नहीं बल्कि केवल काजू-बादाम और नगदी पर ही हाथ साफ किया।

जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान से करीब 5 किलोग्राम काजू-बादाम और लगभग ₹4000 की चिल्लर रकम चुरा ली। दुकान के मालिक ने सुबह जब दुकान खोली तो उसे रैक में रखे सूखे मेवे और गल्ले से पैसे गायब मिले। इसके बाद उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

Khargone News:  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों को महंगे सूखे मेवों की जानकारी थी क्योंकि दुकान में और भी कई कीमती सामान मौजूद थे जिन्हें उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

खरगोन काजू-बादाम चोरी मामला कब हुआ?

खरगोन काजू-बादाम चोरी मामला बीती रात बिष्टान रोड की एक किराना दुकान में घटित हुआ।

खरगोन काजू-बादाम चोरी मामले में क्या-क्या चोरी हुआ?

खरगोन काजू-बादाम चोरी मामले में चोरों ने 5 किलो काजू-बादाम और ₹4000 नगद चुराए, बाकी महंगे सामान को नहीं छुआ।

क्या खरगोन काजू-बादाम चोरी मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है?

हां, खरगोन काजू-बादाम चोरी मामले में कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

क्या खरगोन काजू-बादाम चोरी मामला किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है?

अभी खरगोन काजू-बादाम चोरी मामले में पुलिस किसी गिरोह की भूमिका से इनकार नहीं कर रही, जांच जारी है।

क्या खरगोन काजू-बादाम चोरी में सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है?

खरगोन काजू-बादाम चोरी मामले में सीसीटीवी की जांच की संभावना है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।