CG Dental College Strike News: किराए के कमरे, होटल का खाना! सरकारी डेंटल कॉलेज की बदहाल तस्वीर, अब 600 से ज्यादा छात्र स्टाइपेंड सहित कई मांगों को लेकर 6 दिन से हड़ताल पर
CG Dental College Strike News: किराए के कमरे, होटल का खाना! सरकारी डेंटल कॉलेज की बदहाल तस्वीर, अब 600 से ज्यादा छात्र स्टाइपेंड सहित कई मांगों को लेकर 6 दिन से हड़ताल पर
CG Dental College Strike News/Image Source: IBC24 File
- डेंटल छात्रों का बड़ा आंदोलन
- डेंटल छात्रों का जेल रोड तक पैदल मार्च
- 600 से ज्यादा छात्र 6 दिन से हड़ताल पर
रायपुर: CG Dental College Strike News: छत्तीसगढ़ के एकमात्र शासकीय डेंटल कॉलेज के 600 से अधिक यूजी और पीजी छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते छह दिनों से हड़ताल पर हैं। गुरुवार को छात्रों ने कॉलेज परिसर से जेल रोड तक पैदल मार्च निकालकर शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
स्टाइपेंड में भेदभाव का आरोप! (CG Dental Students Protest)
CG Dental College Strike News: छात्रों का कहना है कि मेडिकल स्टडी की लगभग सभी शाखाओं में वर्ष 2019 में स्टाइपेंड बढ़ाया जा चुका है, लेकिन डेंटल छात्रों को इससे वंचित रखा गया है। छात्रों ने इसे पक्षपातपूर्ण रवैया बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि केवल डेंटल छात्रों को स्टाइपेंड बढ़ोतरी से बाहर रखा गया है। छात्रों ने बताया कि कॉलेज हॉस्टल में कमरों की भारी कमी है। हालात ऐसे हैं कि फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को शुरुआती आठ महीने तक किराए के मकानों में रहना पड़ता है, साथ ही होटल या बाहर का भोजन करने को मजबूर होना पड़ता है। इसके अलावा कॉलेज में आवश्यक डेंटल सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिससे छात्रों को अपने स्टाइपेंड से उपकरण और सामग्री खरीदनी पड़ती है।
रायपुरः शासकीय डेंटल कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, 6 दिनों से हड़ताल पर हैं UG और PG छात्र#Raipur #DentalCollege #StudentProtest #UGPGStudents #Strike @ChhattisgarhCMO
— IBC24 News (@IBC24News) January 21, 2026
डेंटल छात्रों का जेल रोड तक पैदल मार्च (CG Government Dental College News)
CG Dental College Strike News: इन सभी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि दो से तीन दिनों के भीतर उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विरेंद्र वाघेड़ ने कहा कि स्टाइपेंड सहित अन्य मांगों से संबंधित पत्र उच्च स्तर तक भेजा जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


Facebook


