Gold Silver Price Hike: ट्रंप के बयान से हिला सराफा बाजार! सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड… आम आदमी की पहुंच से बाहर, जानें ताजा रेट

Gold Silver Price Hike: ट्रंप के बयान से हिला सराफा बाजार! सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड... आम आदमी की पहुंच से बाहर, जानें ताजा रेट

Gold Silver Price Hike: ट्रंप के बयान से हिला सराफा बाजार! सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड… आम आदमी की पहुंच से बाहर, जानें ताजा रेट

Gold Silver Price Hike/Image Source: Generated by AI


Reported By: Star Jain,
Modified Date: January 20, 2026 / 10:16 pm IST
Published Date: January 20, 2026 10:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रीनलैंड बयान का असर!
  • सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
  • दो दिन में लाखों की बढ़त, आम आदमी परेशान

रायपुर: Gold Silver Price Hike: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज़ा बयानों के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता का माहौल बन गया है। इसका सीधा असर सोने और चांदी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। रायपुर में सोने और चांदी के दामों में तेज़ उछाल दर्ज किया गया है।

ट्रंप के बयान से हिला बाजार (Gold Silver Price Today)

Gold Silver Price Hike: शहर में सोना डेढ़ लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जबकि चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो से अधिक हो गई है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, उपभोक्ताओं का कहना है कि कीमतों पर कुछ नियंत्रण जरूरी है। सोने और चांदी के दाम अब पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर हो चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर दिए गए बयान से वैश्विक स्तर पर तनाव और अस्थिरता बढ़ गई है। इसी कारण बीते दो दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सोना 1.53 लाख पार, चांदी 3.17 लाख के पार (Gold Silver Rate today)

Gold Silver Price Hike: सोमवार को जहां सोना करीब 1,48,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था वहीं मंगलवार को यह बढ़कर 1,53,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इसी तरह चांदी सोमवार को 3,01,300 रुपये प्रति किलो थी जो मंगलवार को बढ़कर 3,17,500 रुपये प्रति किलो हो गई। सराफा कारोबारियों के अनुसार कीमतों में इस उछाल के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ वायदा कारोबार भी बड़ी वजह है।

 ⁠

सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी से बढ़ोतरी के चलते सराफा कारोबारी भी हैरान हैं। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि जिस रफ्तार से दोनों धातुओं के दाम बढ़ रहे हैं, वे आम लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। हालांकि शादी-विवाह में सोना-चांदी शुभ माना जाता है, इसलिए मजबूरी में इन्हें खरीदना पड़ता है।उपभोक्ताओं ने मांग की है कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि कीमती धातुओं की कीमतों पर कुछ हद तक नियंत्रण किया जा सके।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।