CG Election 2023 Date: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव…15 दिसंबर को रिजल्ट! निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आई बड़ी जानकारी
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव...15 दिसंबर को रिजल्ट! निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आई बड़ी जानकारी! CG Election 2023 Date
रायपुर: CG Election 2023 Date आने वाले कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 12 बजे होगी। चुनाव आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाना संभव माना जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो सकता है और 10 से 15 दिसंबर के बीच रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
CG Election 2023 Date चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही तत्काल प्रभाव से पांचो प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता के लागू होने के बाद प्रदेश में कई सरकारी कार्यों और अन्य कार्यों पर रोक लग जाएगी।
आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होते ही धारा-144, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, आयुध अधिनियम के तहत शस्त्र जमा तथा निलंबित किए जाने, पाम्पलेट-पोस्टर मुद्रण, विश्राम गृहों का आरक्षण, शासकीय वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध, विभिन्न आयोजनों की अनुमति, मतदान केंद्र भवनों का अधिग्रहण आदि के संबंध में आदेश जारी कर निर्देशों का निष्पक्ष रूप से पालन कराया जाएगा।

Facebook



