Bhopal Power Cut Today | Source : File Photo
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बिजली की डिमांड में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुकाबिक इस समय ठंड और बारीश होने से बिजली कि डिमांड लगभग 3500 मेगावट की रह गई है। उपलब्धता की अगर बात करें तो कुल डिमांड से ये अधिक है। इसी कारण अब सरप्लस बिजली को दूसरे राज्यों के बेचा जा रहा है।
हालांकि जिन राज्यों को बिजली बेचीं जाती है वहां भी डिमांड कम होने के कारण 3 से 4 रुपए में ही बिजली बेचा जा रहा है। जबकी पीक सीजन में यह बिजली 10 रुपए प्रति यूनिट तक बिकती थी। बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे के मुताबिक राज्य की कुछ उत्पादन इकाइयां मेंटेनेंस में चली गई है इसलिए इतनी ज्यादा सरप्लस बिजली नही है, लेकिन जैसे ही वो इकाइयां शुरु हो जाएगी तो फिर अतिरिक्त बिजली को कम दाम में बेचना मजबूरी होगी।