Laxman Kewat: छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा नाम, जिससे नक्सलियों की कांपती है रूह, अब तक करीब 50 नक्सली कर चुके ढेर, 6 बार मिल चुका राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार  

CG Encounter Specialist Laxman Kewat: छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा नाम, जिससे नक्सलियों की कांपती है रूह, अब तक करीब 50 नक्सली कर चुके ढेर, 6 बार मिल चुका राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 04:24 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 04:27 PM IST

CG Encounter Specialist Laxman Kewat

CG Encounter Specialist Laxman Kewat: रायपुर। लक्ष्मण केवट, छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा नाम जो नक्सलियों में दहशत पैदा करता है। जिस मुठभेड़ में लक्ष्मण है, उसमें नक्सलियों को भागना पड़ेगा या जान खोना पड़ेगा। एक बार फिर ये बात साबित हुई, क्योंकि कांकेर के मुठभेड़ में लक्ष्मण केवट शामिल थे और DRG टीम का नेतृत्व कर रहे थे। नतीजा छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सफलता पुलिस को मिली।

Read more: Naxalites Warning to BJP Leaders: कांकेर मुठभेड़ के बाद बौखलाए नक्सली, बीजेपी नेताओं को दी चेतावनी, कहा- न करें चुनाव प्रचार वरना… 

एक साथ 29 नक्सलियों को मार गिराया गया। क्या थी पुलिस के पास सूचना, कैसे बने रणनीति। जब जवान नक्सलियों को घेरने पहाड़ पर चढ़ना शुरू कर रहे थे, तभी गांव में क्यों पटाखे फूटने लगे। नक्सलियों की हर दांव कैसे विफल होते चले गई। चारों तरफ से घेर कर कैसे नक्सलियों को मार गिराया गया। ग्राउंड जीरो पर हुई हर घटना की आंखों देखी रिपोर्ट, लक्ष्मण केवट की जुबानी। सुनिए IBC24 के संवाददाता ने 6 बार के राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार जीतने वाले, इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट से क्या बात की और उन्होंने क्या बताया।

Read more: Maa Gadha Dai Mandir: छत्तीसगढ़ में स्थित मां गढ़ा दाई का मंदिर, जहां नहीं है कोई भी मूर्ति, गेरुए रंग के साये से कांपने लगती है पहाड़ी 

बता दें कि सुरक्षाबलों ने कांकेर के छोटे बैठिया के जंगल के माड़ क्षेत्र में बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 29 माओवादियों को ढेर कर दिया हैं। इस मुठभेड़ में बड़ा माओ नेता शंकर राव भी मारा गया हैं, जबकि कई दूसरे इनामी नक्सली भी पुलिस की गोलियों का शिकार हुए हैं। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं जिन्हे रायपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp