CG Ki Baat: ED पर बवाल जारी.. दोनों तरफ सियासत भारी, क्या विक्टिम कार्ड खेल रहा विपक्ष? देखिए ये खास रिपोर्ट

CG Ki Baat: ED पर बवाल जारी.. दोनों तरफ सियासत भारी, क्या विक्टिम कार्ड खेल रहा विपक्ष? देखिए ये खास रिपोर्ट

CG Ki Baat: ED पर बवाल जारी.. दोनों तरफ सियासत भारी, क्या विक्टिम कार्ड खेल रहा विपक्ष? देखिए ये खास रिपोर्ट

CG Ki Baat| Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 11, 2025 / 10:13 pm IST
Published Date: March 11, 2025 10:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ईडी के छापों के बाद सड़क पर उतर आई कांग्रेस
  • प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने अलग-अलग शहरों में किया जंगी प्रदर्शन
  • ED एक्शन के बहाने पक्ष-विपक्ष फिर आमने-सामने

CG Ki Baat: रायपुर। पूर्व सीएम बघेल और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर पड़े ईडी के छापों के बाद कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। कल छापे पड़े और आज प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने अलग-अलग शहरों में जंगी प्रदर्शन किया। विपक्ष के बड़े नेताओं ने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। दूसरी तरफ बीजेपी ने फिर साफ किया कि करप्शन किया है तो एक्शन तो होगा ही। एक्शन को फेस करें, विरोध कर विक्टिम कार्ड ना खेलें। कुल मिलाकर ED एक्शन के बहाने पक्ष-विपक्ष फिर आमने-सामने हैं।

Read More: मुख्यमंत्री साय ने श्री श्री रविशंकर से लिया आशीर्वाद, 1000 वर्ष पुराने सोमनाथ मंदिर के खंडित शिवलिंग के अवशेष लेकर पहुंचे थे आध्यात्मिक गुरु

पूरे प्रदेश में, कांग्रेसियों का ये विरोध प्रदर्शन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED के छापेमार कार्रवाई के खिलाफ रहा। सोमवार को ED ने पूर्व CM के भिलाई स्थित निवास के साथ-साथ एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी। पूर्व CM भूपेश बघेल, उनके बेटे और परिवार से 11 घंटे ED टीम ने पूछताछ की, जिसके बाद 15 मार्च को चैतन्य बघेल को ED दफ्तर में पूछताछ के लिए फिर बुलाया है। ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर-बिलासपुर समेत प्रदेश में कई जगह ED के पुतले फूंके, केंद्र सरकार और PM मोदी के खिलाफ नारे लगाए।

Read More: जनजातीय समाज के विकास को नई दिशा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की पहली बैठक संपन्न  

कांग्रेस नेताओं का सीधा आरोप है कि ये सब विपक्ष पर दबाव बनाकर, उनकी आवाज दबाने के लिए हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, जब-जब वो अन्य प्रदेश में दौरे के लिए गए या फिर किसी बड़े विभागीय मंत्री से सवाल पूछा उनपर ED का एक्शन हुआ है। जवाब में बीजेपी मीडिया सेल प्रभारी ने X-पोस्ट कर कटाक्ष कर पूछा कि क्या कांग्रेस में 2 विधायक ही सवाल पूछ रहे हैं? वैसे, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णूदेव साय कल ही दो टूक कह चुके हैं कि जांच ऐंजेसियां, तथ्यों के आधार पर खुलकर एक्शन ले रही हैं, कुछ जेल में हैं कुछ आगे जाएंगे। इसपर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार कर पूछा है कि, क्या सरकार ने नक्शा बनाकर रखा है किन-किन को कब-कब अंदर भेजना है ?

 ⁠

Read More: Chhattisgarh Police Transfer-Posting: पांच थानों के प्रभारियों का ट्रांसफर.. महिला थाने के इंचार्ज का भी तबादला, SP दफ्तर ने जारी किया लिस्ट

कुल मिलाकर, ED एक्शन का विरोध करने के बहाने, विपक्ष ने अपने सबसे बड़े फेस पूर्व CM भूपेश बघेल के साथ दमदारी से खड़े होने का संदेश दिया। साथ ही वो जनता की आवाज उठा रहे हैं, सरकार को घेरने की सजा पा रहे हैं ये जता कर विक्टिम कार्ड भी खेला जा रहा है। सवाल है कि आमजन क्या मानते हैं, ये जनता के लिए संघर्ष करने की सजा है या फिर बीती सरकार के दौरान किए करप्शन का नतीजा?


लेखक के बारे में