CG Ki Baat: ‘वक्फ’ का एक्शन प्लान… मुतवल्लियों पर मचेगा घमासान! क्या वक्फ के अंदर मौजूद कांग्रेस समर्थकों को नापने की है तैयारी?
CG Ki Baat: 'वक्फ' का एक्शन प्लान... मुतवल्लियों पर मचेगा घमासान! क्या वक्फ के अंदर मौजूद कांग्रेस समर्थकों को नापने की है तैयारी?
CG Ki Baat
CG Ki Baat: रायपुर। वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। लेकिन, छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के नाम पर जो गबन और गड़बड़ी का खेल चल रहा है, वो हैरान करने वाला है। यहां वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा कर, वक्फ बोर्ड के हिस्से की राशि गबन करने का बड़ा खुलासा हुआ है। ये राशि करोड़ों की है। वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष ने ऐसे 25 डिफॉल्टर मुतवल्लियों पर FIR कराने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद, सियासी जंग भी शुरू हो गई है।

Facebook



