CG News: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं की किस्त आज, छत्तीसगढ़ के इतने लाख किसानों को लाभ, साथ ही 774 नई पक्की सड़कों की सौगात

CG News: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं की किस्त आज, छत्तीसगढ़ के इतने लाख किसानों को लाभ, साथ ही 774 नई पक्की सड़कों की सौगात

CG News: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं की किस्त आज, छत्तीसगढ़ के इतने लाख किसानों को लाभ, साथ ही 774 नई पक्की सड़कों की सौगात

CG News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 19, 2025 / 10:34 am IST
Published Date: November 19, 2025 9:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज
  • छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
  • साथ ही 774 नई पक्की सड़कें भी बनीं सौगात

रायपुर: CG News: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ के धमतरी में आयोजित किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम में राज्य को नई ग्रामीण सड़कों की सौगात देंगे। इसके साथ ही राज्य के किसानों के खातों में बड़े पैमाने पर आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

शिवराज सिंह चौहान देंगे 774 नई पक्की सड़कों की सौगात (Chhattisgarh rural roads)

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ को लगभग 2,225 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 2,500 किलोमीटर लंबी नई ग्रामीण सड़कें मिलेंगी। इन सड़कों के बन जाने से 774 नई पक्की सड़कों के माध्यम से 780 गांव जुड़ेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज (PM Kisan 21st Installment)

CG News: किसान सम्मान निधि के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ के लगभग 25 लाख किसानों के खातों में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज धमतरी कार्यक्रम में शामिल होंगे और किसानों को आर्थिक लाभ और राज्य की ग्रामीण सड़कों से जुड़े विकास की जानकारी देंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।