CG News: राष्ट्रीय नहीं क्षेत्रीय पार्टी हो गई कांग्रेस! कौशिक बोले- पहले इज्जत बचा ले तो बड़ी बात

kaushik on Congress party: कई स्थानों में कांग्रेस सीधे मुकाबले में भी नहीं है। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी से घटकर क्षेत्रीय पार्टी हो गई है। बहुमत तो दूर, क्षेत्रीय पार्टियों के साथ पहले इज्जत बचा ले यही बड़ी बात है।

CG News: राष्ट्रीय नहीं क्षेत्रीय पार्टी हो गई कांग्रेस! कौशिक बोले- पहले इज्जत बचा ले तो बड़ी बात
Modified Date: January 12, 2024 / 04:46 pm IST
Published Date: January 12, 2024 4:46 pm IST

kaushik on Congress party: रायपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस से बेहतर स्थिति में तो क्षेत्रीय दल आ गए हैं। कांग्रेस पूरे देश में क्षेत्रीय दलों के पीछे छिप रही है। कई स्थानों में कांग्रेस सीधे मुकाबले में भी नहीं है। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी से घटकर क्षेत्रीय पार्टी हो गई है। बहुमत तो दूर, क्षेत्रीय पार्टियों के साथ पहले इज्जत बचा ले यही बड़ी बात है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में इतिहास बदलने की बात पर भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस का खाता नहीं खुला, सचिन पायलट छत्तीसगढ़ में क्या सीटें जीता पाएंगे? वे सपना देखते रहें, BJP 11 सीटें जीतने जा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश चुनाव समिति की बैठक को लेकर विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर संकट की स्थिति है। विधानसभा के परिणाम से कांग्रेस के नेता भयभीत हैं। कांग्रेस नेताओं का बयान आया था- हम एक दूसरे को निपटाने में लगे रहे, अभी भी वे शंका में हैं, बड़े नेता चुनाव से बचना चाहते हैं। कौशिक ने कहा पूरे देश में BJP की लहर चल रही है।

 ⁠

read more: 2025 में भारत में लौट सकती है फॉर्मूला ई रेस : सह संस्थापक अलबर्टो लोंगो

गौरतलब है कि मिशन 2024 के तहत भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतने के लिए अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों हर लोकसभा में एक जॉइनिंग कमेटी गठित की है । यह कमेटी विभिन्न राजनीतिक दलों के ऐसे जनाधार वाले नेताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ेगी जिन्होंने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनौती दी थी। ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्यों को ऐसे नेताओं की सूची बनाकर उन्हें साधने की जिम्मेदारी दी गई है ।

read more: Jitu Patwari चल रहे पार्टी लाइन से अलग ? राम मंदिर पर इस बयान से फंस गए जीतू ? #rammandir #ayodhya

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि पार्टी का एकमात्र लक्ष्य लोकसभा की सभी 11 सीटें जितना है । उसके लिए बहुत सी कमेटियां बनाई गई है । उनमें से एक कमेटी जॉइनिंग कमेटी है जो दूसरे दलों के जनाधार वाले नेता जिन्होंने निगम और पंचायत स्तर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को चुनौती दी थी और जो चुनाव के समय किसी वजह से नाराज होकर पार्टी छोड़ दिए थे । उनसे बातचीत कर उन्हें पार्टी में शामिल करेगी। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज करते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने पुराने नेताओं पर भरोसा नहीं है ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com