CG News: अब ग्राम पंचायतों को निर्विवाद नामांतरण-बंटवारे का अधिकार, तहसील कार्यालयों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, पंचायत मंत्री ने बैठक में लिया फैसला
CG News: अब ग्राम पंचायतों को निर्विवाद नामांतरण-बंटवारे का अधिकार, तहसील कार्यालयों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, पंचायत मंत्री ने बैठक में लिया फैसला
CG News/Image Source: IBC24
- जमीनों के निर्विवाद नामांतरण अब ग्राम पंचायत से होंगे,
- मामले में पंचायत मंत्री विजय शर्मा का बयान,
- निर्विवाद नामांतरण और बटवारा पंचायत स्तर पर हो सकेंगे,
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जनता के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब निर्विवाद नामांतरण और जमीन के बंटवारे जैसे राजस्व संबंधी मामलों का निपटारा ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जाएगा। इस फैसले से ग्रामीणों को तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और काम तेजी से निपटाए जा सकेंगे। CG News
CG News: यह निर्णय उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में महानदी भवन मंत्रालय में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक में लिया गया। बैठक में ग्रामीण विकास को सरल और पारदर्शी बनाने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। जिसमे निर्णय लिया गया की अब निर्विवाद नामांतरण और बंटवारे के मामले ग्राम पंचायत में ही हल किए जाएंगे। पंचायत सचिव और ग्राम पंचायत की रिपोर्ट के आधार पर प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण बुक जारी की जाएगी।
CG News: हर जिले में इस प्रक्रिया की समीक्षा कर लागू किया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि अविवादित मामले राजस्व न्यायालय तक न पहुंचे। बैठक में पंचायत परिसंपत्तियों के डिजिटल रिकॉर्ड के लिए बनाए गए ग्राम संपदा ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने निर्देश दिए कि ऐप को समय-समय पर अपडेट किया जाए। तकनीकी दिक्कतों को शीघ्र दूर किया जाए। सभी जिलों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर जरूरी बदलाव किए जाएं। पंचायत परिसंपत्तियों का रिकॉर्ड पारदर्शी और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हो।

Facebook



