CG Rajya Sthapna Diwas: कुछ ही देर में दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, भव्य आतिशबाजी का भी होगा आयोजन
CG Rajya Sthapna Diwas: कुछ ही देर में दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, भव्य आतिशबाजी का भी होगा आयोजन
CG Rajya Sthapna Diwas
रायपुर। CG Rajya Sthapna Diwas: छत्तीसगढ़ को राज्य के रूप में आज 24 साल पूरे हो गए है। आज 1 नवंबर है और छत्तीसगढ़ की राज्य स्थापना दिवस है। इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के लोगों को खूब बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
बता दें कि, सीएम विष्णुदेव साय अब से कुछ देर में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर राजधानी के नवा रायपुर में एकात्म पथ पर 11,000 दीप जलाए जाएंगे। इसके साथ ही, भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा। जहां सीएम साय नया रायपुर के ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे।
CG Rajya Sthapna Diwas: बताया गया कि, प्रदेशभर में एक लाख दीप जलाने का आंकड़ा निर्धारित किया गया है। इस बार राज्योत्सव के दिन दीपोत्सव की तरह मनाया जाएगा। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टरों को पत्र जारी किया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



