CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update/Image Source: IBC24
- छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर जारी,
- बस्तर संभाग में स्थिति गंभीर,
- बस्तर संभाग में में ऑरेंज अलर्ट जारी,
रायपुर: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update: पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। बस्तर और सुकमा जिले से आई बाढ़ की तस्वीरों ने राज्यभर में चिंता बढ़ा दी है। कई गांवों में सड़क संपर्क टूट गया है, निचले इलाकों में पानी भर चुका है और स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में जुटना पड़ा है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हालिया भारी वर्षा ने स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है। लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
CG Weather Update: मौसम विभाग ने 28 और 29 अगस्त के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है लेकिन राजधानी में भी बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश जारी है। दुर्ग और सुकमा जिलों में भी बीते 24 घंटों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Facebook



