CG Weather Update

CG Weather Update: कई जगहों पर छाया हल्का घना कोहरा, दिन में गर्मी का असर, अब प्रदेश में तेजी से बदल रहा मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मौसम ने अचानक से करवट ली।पूरे प्रदेश में बुधवार को इसी तरह सुबह के वक्त मौसम में बदलाव देखा गए।

Edited By :   Modified Date:  November 9, 2023 / 06:32 AM IST, Published Date : November 9, 2023/6:14 am IST

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को मौसम ने अचानक से करवट ली। पूरे प्रदेश में बुधवार को इसी तरह सुबह के वक्त मौसम में बदलाव देखा गए। कहीं पर हल्का कोहरा तो कहीं ज्यादा कोहरा देखने को मिला। वहीं पिछले दिनों राजधानी में बारिश के बाद तापमान में कुछ कमी आई थी, लेकिन अब फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। आसमान से बादल गायब होने के बाद दिन को तेज धूप निकल रही है। इसके असर से दिन में बीते 24 घंटे में दो डिग्री तापमान बढ़ गया है।

Read more: Dhan Lakshmi Yoga : इन राशियों पर बन रहा धन लक्ष्मी योग, जातकों की खुल जाएगी किस्मत, धन पाकर हो जाएंगे मालामाल 

अधिकतम तापमान जहां 33.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। दरअसल, अगले कुछ दिन में फिर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। एक सप्ताह पहले तक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था, लेकिन अब इसमें पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई है। खासकर दोपहर में रायपुर तपने लगा है।

रात को भी पारा 19 डिग्री

दिन का तापमान बढ़ गया है, लेकिन रात को राहत है। रात का पारा नहीं बढ़ा है। सोमवार की रात को भी पारा 19 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया था। दिन की तुलना में रात ठंड का अहसास करा रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को कुछ जगहों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज है।

Read more: Cash For Query Case : TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लटकी तलवार, एथिक्स समिति ने की सांसदी खत्म करने की सिफारिश 

उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिन में कोहरे के आसार?

CG Weather Update: प्रदेश में उत्तर की ओर से सर्द हवाओं का आगमन शुरू हो गया है। इसकी वजह से उत्तरी छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय काेहरा छाए रहने के आसार हैं, जबकि दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अभी कोहरे की ज्यादा संभावनाएं नहीं दिखाई दे रही हैं। मध्य छत्तीसगढ़ भी सर्द हवाओं की वजह से कोहरा व तापमान गिरने की संभावना है।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp