CG PHQ Inspector Suicide Case: बैरक के कमरे को बंद कर चलाई खुद पर गोली.. संतरी देने पहुंचा था खाना, SSP भी पहुंचे मुआयना करने..

यह घटना पुलिस मुख्यालय जैसे सुरक्षित स्थान पर हुई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

CG PHQ Inspector Suicide Case: बैरक के कमरे को बंद कर चलाई खुद पर गोली.. संतरी देने पहुंचा था खाना, SSP भी पहुंचे मुआयना करने..

Chattisgarh PHQ Inspector Suicide Case | Image- File Image

Modified Date: December 29, 2024 / 09:38 pm IST
Published Date: December 29, 2024 8:41 pm IST

Chattisgarh PHQ Inspector Suicide Case : रायपुर: नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम अनिल सिंह गहरवार (47) था और 14वीं बटालियन की ई कंपनी के कमांडर थे। फिलहाल उनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय (PHQ) में थी।

Read More: Year Ender 2024: इस साल 113 एनकाउंटर में 217 नक्सली ढेर, 821 ने डाले हथियार तो 857 चढ़े पुलिस के हत्थे.. देखें 12 महीनों का पूरा आंकड़ा..

शाम के समय संतरी निरीक्षक अनिल सिंह को खाना देने के लिए उनके बैरक में पहुंचा। बैरक अंदर से बंद था और आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदिग्ध स्थिति को देखते हुए संतरी ने खिड़की से झांककर देखा तो अनिल सिंह का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। संतरी ने तुरंत अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया।

 ⁠

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

Chattisgarh PHQ Inspector Suicide Case : घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर के एसएसपी लाल उम्मेद सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। एफएसएल टीम की मौजूदगी में कमरे को खोला जाएगा और मौके का निरीक्षण किया जाएगा।

आत्महत्या के कारणों की जांच

पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों और मृतक के सहकर्मियों से पूछताछ की जा सकती है। घटना ने पुलिस विभाग को स्तब्ध कर दिया है, और हर कोई आत्महत्या के पीछे की वजह जानने को लेकर चिंतित है।

Read Also: Year Ender 2024 : साय सरकार के कामकाज के लिए जाना जाएगा साल 2024, पूरे किए गए बड़े-बड़े वादे 

Chattisgarh PHQ Inspector Suicide Case : यह घटना पुलिस मुख्यालय जैसे सुरक्षित स्थान पर हुई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown