Mor Sujhav BJP Chhattisgarh: मेनिफेस्टो के लिए भाजपा का “मोर सुझाव” कैम्पेन.. शहर के विकास को लेकर आप भी दे सकते हैं इस मेल और व्हाट्सप्प नंबर पर राय..

घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक, सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा अपने वादों को पूरी ईमानदारी से निभाया है। राज्य में महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जैसे महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना, जो सीधे जनता को लाभ पहुंचा रही हैं।

Mor Sujhav BJP Chhattisgarh: मेनिफेस्टो के लिए भाजपा का “मोर सुझाव” कैम्पेन.. शहर के विकास को लेकर आप भी दे सकते हैं इस मेल और व्हाट्सप्प नंबर पर राय..

Chhattisgarh BJP Municipal Election Manifesto 2025 || Image- IBC24 News File

Modified Date: January 22, 2025 / 07:55 pm IST
Published Date: January 22, 2025 7:52 pm IST

Chhattisgarh BJP Municipal Election Manifesto 2025 : रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) विधानसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए भी जनता के बीच जाकर उनके विचारों और भावनाओं को समझकर घोषणा पत्र तैयार करेगी। पार्टी का यह घोषणा पत्र चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखेगा। भाजपा के घोषणापत्र समिति के संयोजक, अमर अग्रवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा ने अपने मंत्र “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के साथ राज्य में विकास का एक नया अध्याय शुरू किया है।

Read More : Sharab Bandi Latest News: दो महीने बाद इन इलाकों में शराबबंदी.. बिक्री पर पूरी तरह रोक, सामने आने लगी नेताओं की प्रतिक्रियाएं

उन्होंने जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किए। अब आम लोग व्हाट्सएप नंबर 9111014400, क्यूआर कोड स्कैन करके या ईमेल morsujhav@bjpcg.com के माध्यम से 30 जनवरी तक अपने सुझाव दे सकते हैं। अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव का शंखनाद हो चुका है। यह चुनाव हमारे पिछले एक साल के कार्यकाल में जो विश्वास जनता ने हमसे किया, उसे जनादेश में बदलने के लिए हैं।

 ⁠

Chhattisgarh BJP Municipal Election Manifesto 2025 : उन्होंने आगे कहा कि पिछला महीना ‘जनादेश परब’ के रूप में मनाया गया, जहां हमने एक साल के कार्यकाल को पूरा किया। इस दौरान हमारी सरकार ने ‘अटल निर्माण वर्ष’ की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि हम जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा कर यह साबित किया है कि भाजपा सिर्फ बोलती नहीं, बल्कि अपने कार्यों से दिखाती भी है। अब हम यह मंत्र लेकर नगर पालिका, नगर निगम और जिला परिषद के स्तर पर पहुंचने वाले हैं ताकि हर शहर, वार्ड, गली, और हर घर में विकास का संदेश पहुंचे।

Read Also : Class 8 student committed suicide: 8वी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर इस बात के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप

हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध जीवन देना है। इस अवसर पर घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक, सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा अपने वादों को पूरी ईमानदारी से निभाया है। राज्य में महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जैसे महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना, जो सीधे जनता को लाभ पहुंचा रही हैं। भाजपा ने कभी केवल घोषणा नहीं की, बल्कि इन योजनाओं को जमीन पर उतार कर छत्तीसगढ़ के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में योगदान दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown