CG BJP Sangthan Chunav: छत्तीसगढ़ भाजपा में गुटबाजी और नेताओं में मतभेद!.. आखिर क्यों 50 मंडल और 2 जिलों में तय नहीं हुए अध्यक्ष?.. जानें वजह

देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी के भीतर चल रही असहमति और गुटबाजी का असर आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों पर कितना पड़ता है।

CG BJP Sangthan Chunav: छत्तीसगढ़ भाजपा में गुटबाजी और नेताओं में मतभेद!.. आखिर क्यों 50 मंडल और 2 जिलों में तय नहीं हुए अध्यक्ष?.. जानें वजह

Chhattisgarh BJP Sangthan Chunav Latest Updates | Image- IBC24 File Pic

Modified Date: January 8, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: January 8, 2025 4:43 pm IST

Chhattisgarh BJP Sangthan Chunav Latest Updates : रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) इन दिनों प्रदेश में संगठन चुनाव की प्रक्रिया में जुटी हुई है। हालांकि, पार्टी के लिए यह चुनाव आसान नहीं रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में कई जिलों और मंडलों के अध्यक्षों का चयन अब तक नहीं हो पाया है। खासकर राजनांदगांव और कवर्धा जिलों में अध्यक्ष के चुनाव में समस्याएं आ रही हैं, जिसके कारण प्रदेश की सियासत भी गर्माती जा रही है।

Read More: Kerala Elephant Video: उत्सव के दौरान गजराज को आया गुस्सा, कई लोगों को सूंड़ में नचाकर फेंका, देखें सन्न कर देने वाला VIDEO 

राजनांदगांव और कवर्धा में अध्यक्ष चयन में अड़चन

राजनांदगांव और कवर्धा जिले में अध्यक्ष पद के लिए एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। राजनांदगांव में सांसद संतोष पांडे की पसंद सौरभ कोठारी हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पसंद कोमल सिंह राजपूत हैं। इस मतभेद के कारण यहां अध्यक्ष का चयन स्थगित कर दिया गया है।

 ⁠

Chhattisgarh BJP Sangthan Chunav Latest Updates : वहीं, कवर्धा में भी स्थिति समान है। डिप्टी सीएम और विधायक विजय शर्मा नीरज अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बनाना चाहते हैं, जबकि सांसद संतोष पांडे राजेंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में हैं। ऐसे में दोनों ही जिले में अध्यक्ष पद का चुनाव अटका हुआ है।

50 मंडलों के अध्यक्ष भी चयन की प्रक्रिया में अटके

इन दोनों जिलों के अलावा, 50 मंडल अध्यक्षों का चयन भी अभी तक नहीं हो पाया है। यह स्थिति भाजपा के संगठन चुनाव में असहमति और गुटबाजी को दर्शाती है। पार्टी नेताओं के बीच विभिन्न नामों को लेकर मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं, जिससे चुनाव की प्रक्रिया धीमी हो गई है।

संगठन चुनाव में गुटबाजी का आरोप

Chhattisgarh BJP Sangthan Chunav Latest Updates : कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर संगठन चुनाव में गुटबाजी का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि राजनांदगांव और कवर्धा में सांसद और मुख्यमंत्री के बीच टकराव दिख रहा है, जबकि कवर्धा में डिप्टी सीएम और सांसद एक नाम पर सहमति बनाने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा, मंडल चुनावों में भी स्थानीय विधायक और नेताओं के बीच संघर्ष की स्थिति बन रही है।

भा.ज.पा. का उद्देश्य: थर्ड जनरेशन का निर्माण

भा.ज.पा. संगठन चुनाव के माध्यम से अपनी “थर्ड जनरेशन” को तैयार करने की कोशिश कर रही है। यही कारण है कि पार्टी ने पुराने नेताओं के बजाय नए चेहरों को मौका दिया है। हालांकि, इस रणनीति को लेकर पार्टी के भीतर असंतोष भी देखने को मिल रहा है।

Read Also: MP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT का छापा.. जीतू पटवारी ने मोहन सरकार को लिया आड़े हाथ, लगाए ऐसे आरोप 

आगे की राह: नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों पर असर

Chhattisgarh BJP Sangthan Chunav Latest Updates : अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी के भीतर चल रही असहमति और गुटबाजी का असर आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों पर कितना पड़ता है। जल्द ही होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है, और प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया है कि राजनांदगांव और कवर्धा में जल्द ही एक नाम पर सहमति बनाकर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर दी जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown