Publish Date - January 8, 2025 / 03:31 PM IST,
Updated On - January 8, 2025 / 03:31 PM IST
Jitu Patwari on CM Mohan Yadav | Source : Jitu Patwari X
भोपाल। Jitu Patwari on CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का ताजा बयान सामने आया है। जिन्होंने सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक पर आईटी के छापे पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पिछले एक साल साल से सकारात्मक राजनीति करते आ रही है। बीजेपी लूट, चोरी, डकैती का पर्याय बन चुकी है। आज पेपर में आया 80 करोड़ का गबन किया गया। सागर में पूर्व विधायक के घर करोड़ों रुपए का सोना मिला है। भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नहीं पीएम मोदी कहते थे लेकिन बीजेपी लोग ही भ्रष्टाचार कर रहें है।
सीएम हाउस में जनता दरबार को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि जनता दरबार के दिन सीएम लट्ठ चलाने चले गए। जनता की गुहार लगाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने गए लेकिन वो मिल ही नहीं। ये सीएम का निर्दई संवेदनशीलता है। सीएम हाउस की पांचवी मंजिल में कोई योजना नहीं बनती। यह बैठ कर सिर्फ फोटो ली जाती है कोई कार्य योजन नहीं की जाती। इस केबिन में कर्ज लेने की प्लानिंग, करप्शन कैसे करें ये सब की प्लानिंग की जाती है।
इसके बाद ट्रांसफर की एक नई लिस्ट आ जाती है। उसी पैसे से फिर सोना खरीदा जाता है बाद में आईटी से पकड़वाया जाता है। सरकार ने न सोयाबीन का सही दाम दिया न बहनों को 3000 रुपए दिया। सरकार थाने के टीआई को पैसा देकर जुआ खेलने वाले और सपा संचालकों को संरक्षण देती है। सीएम प्रदेश में 5 ईमानदार तहसील बता दें जहां करप्शन न हो। ऐसा दुनिया में कही नहीं हुआ जितना भ्रष्टाचार मोहन सरकार की एक साल के कार्यकाल में हुआ।
जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव के बारे में क्या कहा?
जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम हाउस में जनता दरबार के नाम पर कोई काम नहीं होता, बल्कि वहां भ्रष्टाचार की योजनाएं बनाई जाती हैं। पटवारी ने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों को सही दाम नहीं दिया और कई अवैध गतिविधियों को संरक्षण दिया।
सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक पर आईटी के छापे को लेकर जीतू पटवारी ने क्या कहा?
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक के घर से करोड़ों का सोना मिला है, जो भ्रष्टाचार का संकेत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार को छोड़ने की बात करते थे, लेकिन बीजेपी के लोग ही भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
जीतू पटवारी ने सीएम हाउस में जनता दरबार के बारे में क्या आलोचना की?
पटवारी ने कहा कि सीएम हाउस में जनता दरबार के दिन मुख्यमंत्री आम जनता से मिलने के बजाय वहां बैठे रहते हैं और कोई योजना नहीं बनाते। उनके अनुसार, वहां केवल भ्रष्टाचार की योजनाएं बनती हैं।
जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर क्या कहा?
पटवारी ने कहा कि मोहन यादव की सरकार में एक साल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों को उचित दाम नहीं दिया और कई जुआ खेलने वाले लोगों को संरक्षण दिया।
क्या जीतू पटवारी ने सरकार के कामकाज को लेकर और क्या आरोप लगाए?
पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने सोयाबीन का सही दाम नहीं दिया, महिलाओं को 3000 रुपये नहीं दिए और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम ने प्रदेश में ईमानदार तहसील का उदाहरण नहीं दिया।