Chhattisgarh New CM: रायपुर। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर छत्तीसगढ़वासियों का आज इंतजार खत्म होगा। प्रदेशवासियों को आज उनके नए मुखिया का नाम पता हो जाएगा। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।
सूत्रों के मुताबिक आज शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत गौतम के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मनसुख मांडवीया, नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी 54 सीटें जीत कर बहुमत में सत्ता में वापस लौट आई है। चुनाव परिणाम के बाद अब CM चेहरे के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारे चर्चाओं से गुलजार हैं। इनमें पूर्व सीएम रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णु देव साय का नाम सबसे आगे है, लेकिन अब तक यह सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर कौन होगा प्रदेश का नया मुखिया?
Chhattisgarh New CM: बता दें कि सीएम फेस की रायशुमारी के लिए शानिवार को देर रात पर्यवेक्षकों का दल रायपुर पहुंचा, जो आज यानी रविवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी कार्यालय में विधायकों के साथ फेस-टू-फेस चर्चा करेंगे और रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली हाईकमान को भेजेंगे।
CM Vishnu Deo Sai News : सीएम विष्णुदेव साय ने…
8 hours agoKawardha Cracker Shop Fire: एक साथ 4 पटाखे की दुकान…
12 hours ago