Chhattiusgarh Zila Panchayat: जिला पंचायतों में अध्यक्ष बिठाने की कवायद.. भाजपा ने सभी जिलों में तैनात किये ऑब्जर्वर, जानें किसे कहां की कमान..
लिस्ट के मुताबिक महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी को बलौदाबाजार तो धरमलाल कौशिक को कोरबा की कमान सौंपी है।
Chhattisgarh Zila Panchayat BJP Observer || Image- IBC24 News File
- छत्तीसगढ़ जिला पंचायत: भाजपा ने सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर बनाई रणनीति
- बलौदाबाजार की कमान रूपकुमारी चौधरी को, कोरबा के लिए धरमलाल कौशिक नियुक्त
- निकाय चुनाव के बाद भाजपा जिला पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति पर कर रही फोकस
Chhattisgarh Zila Panchayat BJP Observer: रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव में मिली बम्पर जीत और ज्यादातर निकायों में अध्यक्ष बिठाने की कवायद के बाद अब सत्ताधारी दल भाजपा जिला पंचायतों में अपने समर्थित अध्यक्षों की तैनाती के लिए गंभीर हो गई।
Chhattisgarh Zila Panchayat BJP Observer: अपनी इसी रणनीति के तहत भाजपा ने सभी जिलों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ भाजपा की तरफ से सूची जारी कर दी गई है। लिस्ट के मुताबिक महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी को बलौदाबाजार तो धरमलाल कौशिक को कोरबा की कमान सौंपी है। देखे पूरी सूची..
भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री @KiranDeoBJP जी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के चयन हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है:- pic.twitter.com/Tctq2FS93E
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 28, 2025

Facebook



