14 अप्रैल को रायपुर और भिलाई में आयोजित डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री बघेल
14 अप्रैल को रायपुर और भिलाई में आयोजित डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती में शामिल होंगे : Chief Minister Baghel will attend
CM Bhupesh Baghel announced for the poor
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अप्रैल को राजधानी रायपुर और भिलाई में आयोजित डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रायपुर के डॉ. आम्बेडकर चौक में आयोजित डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल शाम 6.15 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7.30 बजे भिलाई-3 के बु़द्ध विहार में आयोजित डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : IPL 2023: अंपायरों पर टिप्पणी करना इस खिलाड़ी को पड़ा महंगा, भरना पड़ा तगड़ा जुर्माना, जानें क्या कहा था
इसके बाद वहां से प्रस्थान कर शाम 7.35 बजे पावर हाउस भिलाई पहुंचकर डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 7.40 बजे पावर हाउस भिलाई से प्रस्थान कर शाम 7.45 बजे दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-6 स्थित बुद्ध विहार में डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल रात्रि 8.45 बजे वहां से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़े : एक ही झटके में 18000 गायों की मौत, डेयरी में हुआ भीषण विस्फोट तो हवा में उछलने लगी गायों की लाशें

Facebook



