Relief to Chhattisgarh from the scorching heat

तेज गर्मी से छत्तीसगढ़ को राहत, नमी युक्त हवाओं से बदला मौसम….

तेज गर्मी से छत्तीसगढ़ को राहत, नमी युक्त हवाओं से बदला मौसम : Relief to Chhattisgarh from the scorching heat,

Edited By :   Modified Date:  April 20, 2023 / 08:36 AM IST, Published Date : April 20, 2023/8:36 am IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी प्रदेश की जनता को परेशान कर रही है। तेज गर्मी से आज राज्य के कई जिलों के लोगों को राहत मिल सकती है। आज सुबह से ही नमी युक्त हवा चल रही है। मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के चलते ऐसा हो रहा है।

यह भी पढ़े :  Sudan civil war : सूडान हिंसा में फंसा राजधानी का युवक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, PM मोदी से लगाई मदद की गुहार 

मौसम जानकारों कि माने तो राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के तापमान में गिरावट होती रहेगी। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने इस बात की जानकारी दी है।

देश के इन राज्यों में बारिश

IMD के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली में अगले तीन दिनों तक कुछ-कुछ इलाकों में बरसात देखने को मिल सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को बहुत भारी बारिश होगी।

यह भी पढ़े :  प्रदेश के इन जिलों में बारिश, तेज हवा के साथ बरसेंगे बादल…