CM Bhupesh Baghel tweet: छत्तीसगढ़ी कलाकार अमृता बारले के निधन पर CM भूपेश ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात…

CM Bhupesh Baghel tweet on artist Amrita Barle भरथरी एवं पंथी कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया।

CM Bhupesh Baghel tweet: छत्तीसगढ़ी कलाकार अमृता बारले के निधन पर CM भूपेश ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात…

CM Bhupesh Baghel tweet on artist Amrita Barle Death

Modified Date: October 13, 2023 / 02:53 pm IST
Published Date: October 13, 2023 2:51 pm IST

CM Bhupesh Baghel tweet: रायपुर। भरथरी एवं पंथी कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भरथरी विधा को दुनियाभर में नई पहचान दिलाने वाली, मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध, भरथरी एवं पंथी कलाकार आदरणीय अमृता बारले दीदी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनके परिजनों व चाहने वालों को संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

Read more: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयानबाजी पर मंत्री शिव डहरिया ने दिया करारा जवाब, कहा- छत्तीसगढ़ में मोदी का भी चेहरा नहीं चलेगा… 

CM Bhupesh Baghel tweet: बता दें कि अमृता बारले कुछ समय से बीमार चल रही थी। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में वह दाखिल था जहाँ उनका इलाज चल रहा था। अमृता बारले के निधन से प्रदेश के लोक कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अमृता बारले भरथरी के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम था। प्रदेश सरकार की तरफ से उनके इस योगदान को देखते हुए उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। बताया गया कि कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 ⁠

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में