CM Sai Meets Rail Minister: CM Sai Meets Rail Minister: छत्तीसगढ़ में शुरू होने जा रही हैं नई रेल लाइनें? दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सीएम साय, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा…

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की महत्वपूर्ण बैठक ने छत्तीसगढ़ की रेल सुविधाओं को लेकर नई उम्मीदें जगा दी हैं।

CM Sai Meets Rail Minister: CM Sai Meets Rail Minister: छत्तीसगढ़ में शुरू होने जा रही हैं नई रेल लाइनें? दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सीएम साय, इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा…

cm sai meets ashwini vaishnav/ image source: IBC24

Modified Date: November 25, 2025 / 05:37 pm IST
Published Date: November 25, 2025 5:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
  • बैठक में छत्तीसगढ़ की रेल परियोजनाओं, कनेक्टिविटी और नई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
  • मुख्यमंत्री ने लंबित और स्वीकृत रेल परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का आग्रह किया।

CM Sai Meets Rail Minister: रायपुर/ नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में रेल परियोजनाओं और कनेक्टिविटी सुधार को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।

छत्तीसगढ़ में रेलवे से जुड़े विकास कार्यों पर हुई चर्चा

CM Sai Meets Rail Minister: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राज्य में रेलवे से जुड़े विकास कार्यों, नई परियोजनाओं की प्रगति और चल रही योजनाओं की समयबद्ध पूर्णता पर विस्तृत चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ को बेहतर रेल सुविधाएँ उपलब्ध कराना और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए मजबूत परिवहन नेटवर्क तैयार करना रहा।

सीएम ने उठाए कई जरूरी मुद्दे

CM Sai Meets Rail Minister: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में राज्य के हित में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे खनिजसम्पन्न और औद्योगिक राज्य में रेल सेवाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अनुरोध किया कि जिन परियोजनाओं को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए, ताकि आम नागरिकों, उद्योगों, व्यवसायियों और निवेशकों को निर्बाध परिवहन सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे नेटवर्क के मजबूत होने से राज्य के पिछड़े क्षेत्रों का भी तेजी से विकास होगा।

 ⁠

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उन परियोजनाओं पर ध्यान आकर्षित किया जो औद्योगिक क्षेत्रों को बंदरगाहों व प्रमुख व्यापारिक कॉरिडोर से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में खनन और परिवहन का बड़ा आधार रेलवे पर टिका है, ऐसे में नई लाइनों का निर्माण, पुराने रूटों का अपग्रेडेशन और यात्री सुविधाओं में सुधार राज्य के समग्र विकास के लिए बेहद आवश्यक है।

CM Sai Meets Rail Minister: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ सरकार की मांगों और सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि रेलवे मंत्रालय छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे, राज्य सरकार के सहयोग से, ऐसी परियोजनाओं को प्राथमिकता देगा जिनसे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिले और औद्योगिक गतिविधियों को गति मिले। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मंत्रालय का प्रयास है कि रेलवे अवसंरचना आधुनिकता के साथ-साथ सुरक्षा मानकों पर भी अधिक ध्यान दे।

CM Sai Meets Rail Minister: बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने भी रेलवे से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की तकनीकी स्थिति और प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।