CM Sai on Naxalites Press Release: जो माओवादी अब भी जंगलों में सक्रिय हैं… सीएम साय ने नक्सलियों के पत्र का दिया जवाब, कहा कुछ ऐसा जिससे बढ़ जाएगी नक्सलियों की दिक्कतें…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि नक्सलियों द्वारा सरकार को भेजे गए खत का स्वागत किया जाता है और यह सकारात्मक संकेत है।

CM Sai on Naxalites Press Release: जो माओवादी अब भी जंगलों में सक्रिय हैं… सीएम साय ने नक्सलियों के पत्र का दिया जवाब, कहा कुछ ऐसा जिससे बढ़ जाएगी नक्सलियों  की दिक्कतें…

cm sai on naxalites press release/ image source: IBC24

Modified Date: November 24, 2025 / 01:53 pm IST
Published Date: November 24, 2025 1:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों ने सरकार को हथियार डालने के लिए 15 फरवरी 2026 तक समय मांगा।
  • सीएम विष्णु देव साय ने कहा: सरकार नक्सलियों के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी।
  • प्रवक्ता अनंत ने प्रेस नोट में कहा कि PLGA सप्ताह में कोई अभियान नहीं होगा।

CM Sai on Naxalites Press Release: रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का हाल ही में जारी किए गए नक्सलियों के पत्र को लेकर बयान आया है। दरअसल नक्सलियों ने सरेंडर के लिए CM को पत्र लिख समय मांगा जिसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, ‘हमें सरकार में आने के बाद से आह्वान किया है कि नक्सली हिंसा छोड़ विकास की मुख्यधारा से जुड़ें, सरकार उनके साथ न्याय करेगी’

सीएम साय ने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि नक्सलवाद अब सिकुड़ चुका है और हथियारबंद संगठन के अधिकांश बड़े नेता या तो मारे जा चुके हैं या सरकार के सामने हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। जो माओवादी अब भी जंगलों में सक्रिय हैं, वे समझने लगे हैं कि देश, सरकार और पुलिस के खिलाफ उनकी सशस्त्र लड़ाई लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ऐसे में भलाई इसी में है कि शेष माओवादी भी हथियार डालकर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और सामान्य जीवन व्यतीत करें।

क्या है पूरा  मामला ?

CM Sai on Naxalites Press Release: दरअसल कुछ समय पहले नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया। यह पत्र मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी (MMC) के प्रवक्ता अनंत की ओर से तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजा गया है। अनंत ने प्रेस नोट में लिखा, “हाल ही में हमारे पार्टी के केंद्रीय कमिटी सदस्य और पोलित ब्यूरो मेंबर कॉम्रेड सोनू दादा ने देश-दुनिया की बदलती परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए हथियार त्यागकर सशस्त्र संघर्ष को अस्थाई रूप से विराम देने का निर्णय लिया, जिसका हम समर्थन करते हैं। CCM सतीश दादा और CCM कॉम्रेड चंद्रन्ना ने भी इसी निर्णय का समर्थन किया। हम MMC स्पेशल जोनल कमेटी भी हथियार छोड़कर सरकार की पुनर्वास और पुनर्मार्गदर्शन योजना को स्वीकार करना चाहते हैं। इसके लिए हम तीनों राज्यों की सरकारों से 15 फरवरी 2026 तक का समय देने का अनुरोध करते हैं।”

CM Sai on Naxalites Press Release: प्रवक्ता ने आगे कहा कि पार्टी जनवादी केंद्रीयता के उसूलों पर चलती है, इसलिए सामूहिक निर्णय लेने और अपने साथियों तक संदेश पहुंचाने में समय लगेगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि कोई छुपा उद्देश्य नहीं है और इतने समय की आवश्यकता केवल प्रक्रिया पूरी करने के लिए है।

अनंत ने नक्सलियों की तरफ से यह भी स्पष्ट किया कि PLGA सप्ताह के दौरान कोई अभियान नहीं चलाया जाएगा और सुरक्षा बलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि दोनों पक्ष संयम बरतें और सहयोग करें, तो एक बेहतर माहौल बनेगा और परिणाम सरकार की दृष्टि से सुखद और सकारात्मक होंगे।

इन्हें भी पढ़ें :-

Dharmendra Health Update Today: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर आई बुरी खबर, बंगले के बाहर कड़ी कर दी गई सुरक्षा, पुलिस ने कर दी बैरिकेडिंग

CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में बदइंतज़ामी का आलम, कहीं शुरू ही नहीं हुई खरीदी, खुद सुनें परेशान किसानों की व्यथा…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।