CM Sai Today Program: चुनावी रण में उतरेंगे सीएम साय, जगदलपुर और रायपुर में चुनाव प्रचार कर जनता से करेंगे वोट की अपील

CM Sai Today Program: चुनावी रण में उतरेंगे सीएम साय, जगदलपुर और रायपुर में चुनाव प्रचार कर जनता से करेंगे वोट की अपील

CM Sai Today Program: चुनावी रण में उतरेंगे सीएम साय, जगदलपुर और रायपुर में चुनाव प्रचार कर जनता से करेंगे वोट की अपील

CM Sai On Bastar Tour। Photo Credit: CG DPR

Modified Date: February 8, 2025 / 07:32 am IST
Published Date: February 8, 2025 7:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम साय आज जगदलपुर और रायपुर में चुनाव प्रचार करेंगे।
  • सीएम साय आज 12.35 पर जगदलपुर पहुंचेंगे।
  • शाम 4 बजे रायपुर में CM साय रोड शो करेंगे

रायपुर।CM Sai Today Program: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। 11 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच सीएम विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर और जगदलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के रूप में भव्य रैली निकालेंगे।

Read More: Delhi Election Results 2025 LIVE : EVM से कैसे होती है वोटों की गिनती, मतगणना का पूरा प्रोसेस..जानें सबकुछ 

बता दें कि, सीएम साय आज राजधानी रायुपर के चारों विधानसभा में रोड शो करेंगे। इस दौरान सीएम साय भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके साथ ही सीएम साय आज 12.35 पर जगदलपुर पहुंचकर रोड शो करेंगे और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आम जनता से वोट की अपील करेंगे।

 ⁠

Read More: Brazil Plane Crash: बड़ा हादसा.. लैंडिंग के बाद प्लेन में लगी भीषण आग, हादसे में 2 की मौत 6 लोग घायल 

CM Sai Today Program: वहीं शाम 4 बजे रायपुर में CM साय रोड शो करेंगे, जहां वे रायपुर के 4 विधानसभा से होते हुए रैली निकालेंगे। मिली जानकारी के अनुसार यह रैली भनपुरी से जयस्तंभ चौक तक जाएगी। इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज भी शामिल होंगे।

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में