CM Vishnu Deo Sai Exclusive Interview: कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा? विष्णुदेव साय ने साफ कर दिए भाजपा सरकार के इरादे
CM Vishnu Deo Sai Exclusive Interview: कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा? विष्णुदेव साय ने साफ कर दिए भाजपा सरकार के इरादे
रायपुर: CM VishnuDeo Sai Exclusive Interview छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बहुमत के बाद पार्टी ने कुनकुरी विधानसभा से आने वाले आदिवासी समाज के विुष्णु देव साय को प्रदेश का कप्तान बनाया है। 13 दिसंबर को राज्यपाल विष्वभूषण हरिचंदन ने विष्णु देव साय को सीएम पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मंत्री शामिल हुए। जिसके बाद उन्होंने सचिवालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज सीएम विष्णुदेव साय का आईबीसी 24 ने खास इंटरव्यू हुआ। जिसमें उन्होंने खुलकर आईबीसी 24 से बातचीत की। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभिन्न मुद्दों पर बात की।’
कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा?
CM Vishnu Deo Sai Exclusive Interview इस सवाल पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि निश्चित रूप से मोदी की गारंटी का तो असर है ही। मैं हर बार बोलता हूं कि छत्तीसगढ़ ही नहीं देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर बढ़ा है और कांग्रेस पार्टी की जो पांच की सरकार थी वो विफलता भी थी। जनता पूरे पांच साल पीड़ित थी। गरीबों का हक मारा गया था। हमारी माता बहनों को गैस सिलेंडर लेने से रोका गया था और भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया था। बिना पैसे का कोई काम नहीं हो रहा था। ये सब से छत्तीसगढ़ की जनता कह रही थी कि कब विधानसभा चुनाव आए और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ के फेंके।

Facebook



