CM Vishnudeo In Lormi: अरुण साव के इलाके में पहुंचेंगे CM विष्णुदेव साय.. इस बड़े सामाजिक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
दरअसल 18 दिसंबर को सतनामी समाज के प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती मनाई जा रही है। जिलों में इस जयंती कार्यक्रम के मद्देनजर बड़े आयोजन किये जा रहे है।
CM Vishnudeo In Lormi
रायपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय से प्रतिनिधिमंडलों का मिलना जारी है। प्रदेश भर से अलग अलग सामाजिक प्रतिनिधिमंडल उन्हें बधाई देते हुए अपने इलाके में प्रवास के लिए भी आमंत्रित कर रहे है। हालांकि सीएम बनने के बाद उन्होंने अबतक कही कोई राजनीतिक प्रवास नहीं किया है।
वही अब सीएम विष्णुदेव साय इसकी शुरुआत उप मुख्यमंत्री अरुण साव के क्षेत्र से करने जा रहे है। दरअसल 18 दिसंबर को सतनामी समाज के प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती मनाई जा रही है। जिलों में इस जयंती कार्यक्रम के मद्देनजर बड़े आयोजन किये जा रहे है। इसी कड़ी में पिछले दिनों लोरमी से रायपुर पहुंचे सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें लोरमी के लालपुर में होने वाले भव्य जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया था जिसे सीएमओ की तरफ स्वीकार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार सीएम विष्णुदेव साय 18 दिसंबर को लोरमी जिले का दौरा करेंगे जहां वह गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। संभवतः इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक व उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी होंगे।
Indore AIrport News: फर्जी टिकट के जरिए इंदौर से जम्मू-कश्मीर जानें की कोशिश.. दो शख्स हिरासत में
रेंज आईजी ने लिया जायजा
सीएम के दौरे को लेकर आज बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव जिले के कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने लालपुरधाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संभावित दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा लिया और गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आईजी अजय यादव ने कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, पेयजल, बेरिकेटिंग, हेलीपेड सहित अन्य तैयारियों का अवलोकन किया और पार्किंग, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आईजी ने कलेक्टर एवं एसपी के साथ पेण्ड्रीतालाब पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिले के सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



