गरियाबंद समेत इन तीन जिलों के कलेक्टर्स ने संभाला पदभार, राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का रखा लक्ष्य |

गरियाबंद समेत इन तीन जिलों के कलेक्टर्स ने संभाला पदभार, राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का रखा लक्ष्य

Collectors took charge:

Edited By :   Modified Date:  January 5, 2024 / 05:40 PM IST, Published Date : January 5, 2024/5:40 pm IST

Collectors took charge: गरियाबंद/कोंण्डागांव/खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद ​विभिन्न जिलों के कलेक्टर बदले गए थे, जो अब जिलों जाकर पदभार संभाल रहे हैं। इसी कड़ी में आज गरियाबंद के नवनियुक्त कलेक्टर दीपक अग्रवाल (2016 बैच ) आज सुबह जिला कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। वहीं कोण्डागांव में 9वें कलेक्टर के रूप में कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय में पदभार ग्रहण किया है। इनके साथ ही खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिला कार्यालय में पहुँचकर पदभार ग्रहण किया।

बता दें कि गरियाबंद के नए कलेक्टर दीपक अग्रवाल अब तक रायपुर राजभवन में उपसचिव के रूप में नियुक्त थे। वहीं निर्वाचन आयोग में भी उपसचिव के रूप में नियुक्त रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरियाबंद बड़ा क्षेत्र है और उनकी प्राथमिकता होगी कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजना पहुंचे और लोग लाभहान्वित हो। साथ ही उड़ीसा से आने वाले धान को लेकर उन्होंने कहा इस पर कड़ाई से रोक लगाया जाएगा और इसका परिवहन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। इस अवसर पर उनके साथ अपर कलेक्टर अविनाश भोई जिला पंचायत सीईओ रिता यादव अन्य एस.डी.एम एवं अधिकारी मौजूद रहे।

इधर कोण्डागांव के 9वें कलेक्टर के रूप में 2017 बैच के आईएएस अधिकारी कुणाल दुदावत ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने 5 जनवरी की सुबह आईएएस दीपक सोनी से कोण्डागांव कलेक्टर का पदभार लिया है। पदभार ग्रहण के दौरान कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता से किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र शासन की जितनी योजनाएं हैं उनका लाभ जन जन तक बिना किसी समस्या पहुंचे, यह पहली प्राथमिकता होगी। हमारी प्राथमिकता रहेगी कि, पूर्व कलेक्टर के लाभकारी योजनाओं को संचालित किया जाता रहे।

वहीं खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिला कार्यालय में पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। निवर्तमान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नवपदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि चंद्रकांत वर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे प्रबंध संचालक, छ. ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. माटीकला बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के रूप में पर पदस्थ थे।

read more: Assistant Professor Vacancy 2024 Notification : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 100 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, शुरू हो चुकी है आवेदन की प्रक्रिया

read more:  MP Panchayat Election 2023: पंचायतों में उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 9 जनवरी को आएगा रिजल्ट….