CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सता रहा हार का डर? KG से PG तक फ्री शिक्षा और कर्जमाफी के जरिए युवाओं को साधने की कोशिश
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सता रहा हार का डर? KG से PG तक फ्री शिक्षा और कर्जमाफी के जरिए युवाओं को साधने की कोशिशCG Vidhan Sabha Chunav 2023
रायपुर: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान अपने चरम पर पहुंच रहा है। बयानों के तीर छोड़े जा रहे हैं, आरोपों की झड़ी लगाई जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अपने-अपने बड़े और पॉपुलर चेहरों को पब्लिक के सामने रख रहे हैं और इसी सिलसिले में कांग्रेस ने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में उतार दिया है। आज राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की 2 जगहों पर जनसभा को संबोधित किया और निशाने पर रहे पीएम मोदी और बीजेपी।
CG Vidhan Sabha Chunav 2023: 2 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने आज दो जनसभाएं की। पहले राहुल भानुप्रतापपुर पहुंचे, फिर वहां से केशकाल के फरसगांव गए। इस दौरान राहुल ने कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की और 2 बड़े ऐलान किया। छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल और कॉलेज में KG से PG तक की शिक्षा मुफ्त करने का ऐलान किया और राहुल ने कहा कि हमनें 2 घंटे में 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया। बिजली बिल हाफ किया। आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस दिलाई। राहुल ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार तेंदूपत्ता की खरीदी 4500 रुपए करने जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए काम करती है लेकिन भाजपा गरीबों का पैसा अदानी दो रही है।
Read More: monalisa sexy video: मोनालिसा ने दिखाया हुस्न का जलवा, ऐसी ड्रेस पहनकर फैंस को किया घायल
राहुल ने इसके बाद मोदी सरकार को जमकर घेरा। राहुल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ कानून बनाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया और अदानी को लाभ पहुंचाया। जातिगत जनगणना का भी जिक्र किया। इधर सीएम भूपेश के निशाने पर रहे रमन सिंह। सीएम भूपेश ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं। सीएम ने कहा कि महादेव ऐप वालों के साथ बीजेपी की सांठगांठ है इसलिए ऐप बंद नहीं किया जा रहा। इसके अलावा सीएम ने धान खरीदी पर पीएम मोदी के बयान को झूठा बताया।
Read More; Kate Sharma ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, यहां देखें सेक्सी तस्वीरें
कांग्रेस का वादा है कि सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना कराई जाएगी, MSP पर इस बार 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ की दर से खरीदा जाएगा, साढ़े 17 लाख लोगों को आवास दिए जाएंगे और 2018 की तर्ज पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और इसी सिलसिले में कांग्रेस अपने सबसे बड़े नेताओं के साथ मैदान में है और आज मुफ्त शिक्षा का कार्ड खेलकर कांग्रेस किसानों और युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है। हालांकि ये कोशिश कितनी रंग लाती है। ये 3 दिसंबर को नतीजों के साथ साफ हो जाएगा।

Facebook



