Raipur News: अजय चंद्राकर 15 विधायकों के साथ कांग्रेस में आएं उन्हें बना देंगे मुख्यमंत्री…, सदन में कांग्रेस विधायक ने ली चुटकी
Ajay Chandrakar offered for CM: दरअसल, कांग्रेस की ओर से अजय चंद्राकर से चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में 15 विधायकों के साथ आएं, हम उन्हे मुख्यमंत्री बनाएंगे।
Raipur News, image source: dd raipur
- कांग्रेस विधायक ने बजट चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर पर ली चुटकी
- पहले दिन अजय चंद्राकर ने विपक्ष की भूमिका निभाई : सिन्हा
- हम लगातार देख रहे अजय चंद्राकर सरकार से दुखी हैं: सिन्हा
- वे 15 विधायक लेकर आएं हम उन्हें CM बनाएंगे: संगीता
रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की एक विधायक ने भाजपा के पूर्व मंत्री और कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर को लेकर बड़ी चुटकी ली है। दरअसल, कांग्रेस की ओर से अजय चंद्राकर से चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में 15 विधायकों के साथ आएं, हम उन्हे मुख्यमंत्री बनाएंगे।
15 विधायक लेकर आएं हम उन्हें CM बनाएंगे : संगीत सिन्हा
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक संगीत सिन्हा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान उन्हे यह कही है। संगीत सिन्हा ने कहा कि पहले दिन अजय चंद्राकर ने विपक्ष की भूमिका निभाई है। हम लगातार देख रहे अजय चंद्राकर सरकार से दुखी हैं। वे 15 विधायक लेकर आएं हम उन्हें CM बनाएंगे।
ऑफर पर अजय चंद्राकर का बयान
Raipur News, संगीता सिंहा के ऑफर पर अजय चंद्राकर का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि संगीता सिंहा के बुद्धि पर ओले पड़ गए हैं, शायद वो मैनपाट या चिल्फी घूमने गई थीं। वहां ओला पड़ता है, उनके अक्ल पर ओला पड़ा होगा।
आपको बता दें कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों की संख्या 90 है, जिसमें से 54 विधायक भाजपा के और 35 विधायक कांग्रेस से हैं, वहीं एक विधायक गोडवाना गणतंत्र पार्टी से है।
अजय चंद्राकर ने अपनी ही सरकार को घेरा
बता दें कि कुरुद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने चर्चा के दौरान अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली और कमियों पर सवाल उठाया, अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए चंद्राकर ने सत्र के पहले दिन सदन में दीर्घकालिक विकास की रूपरेखा ‘छत्तीसगढ़ विजन–2047’ से चर्चा की शुरुआत हुई। सरकार की ओर से इसे राज्य के भविष्य की दिशा तय करने वाला दस्तावेज बताया गया, लेकिन चर्चा के दौरान सत्तापक्ष के भीतर ही असहजता के संकेत दिखाई दिए। उनके तीखे तेवरों से सदन में सियासी तापमान बढ़ गया और सत्ता पक्ष के भीतर मंथन के संकेत दिखाई पड़ने लगे हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
-
- CG Ration Card News: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड का होगा SIR.. बीपीएल में बदले जा रहे एपीएल कार्ड! सदन में गूंजा मुद्दा, जानें पूरा मामला
- MP Cabinet Meeting: अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजना से बदलेगी तस्वीर, हजारों परिवारों को मिलेगा मुआवजा, कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला
- Raipur News: रायपुर पुलिस ऑनलाइन चालान के जरिए कर रही वसूली, SSP कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता, प्रदर्शन के दौरान लगाए कई गंभीर आरोप

Facebook



