अग्रवाल सभा रायपुर पर संवैधानिक संकट !

सबसे ज्यादा चर्चा उसकी नई सदस्यता नीति को लेकर है..जिसकी वजह से समाज के कुछ सदस्यों को विशेषाधिकार मिल जाएगा..जबकि बहुसंख्यक सदस्य वोटिंग के अधिकार से वंचित रह जाएंगे ।

अग्रवाल सभा रायपुर पर संवैधानिक संकट !

Constitutional crisis on Agarwal Sabha Raipur

Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: July 29, 2022 2:56 pm IST

Constitutional crisis on Agarwal Sabha Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों में से एक अग्रवाल सभा रायपुर इन दिनों कई तरह के सवालों के घेरे में है । सबसे ज्यादा चर्चा उसकी नई सदस्यता नीति को लेकर है..जिसकी वजह से समाज के कुछ सदस्यों को विशेषाधिकार मिल जाएगा..जबकि बहुसंख्यक सदस्य वोटिंग के अधिकार से वंचित रह जाएंगे ।

दरअसल बीते 19 वर्षों से यह व्यवस्था रही है कि रायपुर नगर निगम की परिधि में रहने वाला अग्रवाल समाज का हर व्यक्ति स्वतः ही सभा का सदस्य होता है और उसे वोटिंग का अधिकार भी रहता है । अब इस व्यवस्था में मनमाने ढंग से परिवर्तन करते हुए पंजीयन के पुराने नियम को लागू किया जा रहा है..जिसके तहत केवल पंजीकृत सदस्य ही वोटिंग के पात्र होंगे..और बाकी सदस्यों को चुनाव में सहभागी बनने से वंचित कर दिया जाएगा । अग्रवाल सभा के वरिष्ठ सदस्यों की सहमति और परामर्श के बगैर कुछ लोगों ने यह निर्णय लिया है ।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने वाली है पंजीयन की अनिवार्यता

Constitutional crisis on Agarwal Sabha Raipur: अग्रवाल सभा रायपुर के संरक्षक सुरेश गोयल का यह कहना है कि पंजीयन की अनिवार्यता सभा के अंदर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने वाली है..इससे सभा के सदस्य आम और खास दो वर्गों में विभाजित भी हो जाएगी । श्री गोयल ने इस मामले में यह आशंका जताई है कि हो सकता है कि अग्रवाल सभा रायपुर की परिसंपत्तियों पर एकाधिकार के लिए यह उपक्रम किया जा रहा है । उन्होंने खुले शब्दों में यह मांग की है कि बगैर सभा के सदस्यों की रायशुमारी और सहमति के..इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं होना चाहिए और पुरानी व्यवस्था को ही यथावत रखा जाना चाहिए ।

 ⁠

नियम विरुद्ध आहूत हुई आमसभा

अग्रवाल सभा रायपुर के कई संस्थापक सदस्यों का यह भी कहना है कि आगामी 28 अगस्त को चुनाव हेतु जो आमसभा आहुत हुई है, वह भी नियम विरुद्ध है । दरअसल इस आमसभा को सभा के महामंत्री ने अपनी मनमर्जी से आहुत किया है..जबकि नियमानुसार केवल कार्यकारिणी के अनुमोदन के बाद ही महामंत्री आमसभा बुला सकता है ।

अग्रवाल सभा रायपुर के अधिकांश सदस्यों का यह मानना है कि संगठन के अंदर से लोकतांत्रिक मूल्यों और सद्भाव को खत्म किया जा रहा है..और मनमाने तरीके से कुछ लोग इस पर अपना आधिपत्य स्थापित करने पर आमादा हैं ।

read more:Dantewada Police-Naxal Encounter : दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ | एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद.

read more:मंकीपॉक्स के मामले बढ़ने पर मचा हड़कंप, यहां लगाना पड़ा आपातकाल

read more: New Rules From 1 August : अगस्त से बदल जाएंगे ये 6 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com