chhattisgarh me corona ke kitne case hai

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज मिले बीते एक हफ्ते में सबसे ज्यादा मरीज…

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज मिले बीते एक हफ्ते में सबसे ज्यादा मरीज : Corona cases increased in Chhattisgarh, highest number of patients found in the last one week...

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2023 / 07:22 AM IST, Published Date : April 7, 2023/7:22 am IST

रायपुर । chhattisgarh me corona ke kitne case hai छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे है। आज फिर कोरोना के 102 नए मरीज मिले है। लापरवाही बरतना प्रदेश की जनता को भारी पड़ सकती है। धीरे धीरे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। कल प्रदेश में 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान हुई थी। आज 1667 सैंपलों की जांच हुई है। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत है। राहत की बात ये रही कि प्रदेश में आज एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़े  :  IPL 2023 : पंजाब ने राजस्थान को दी करारी शिकस्त, सैमसन ने हार के बाद किया अश्विन का बचाव, बटलर को लेकर की ये बात

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 23,091 थी, जबकि 04 अप्रैल को इनकी संख्या 21,179 दर्ज की गई थी। वहीं केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 5,335 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,826 लोग कोविड-19 से उबरे हैं।

यह भी पढ़े :  07 April Ramadan 2023 Sehri And Iftar Time : रमजान मुबारक महीना! यहां जानें सहरी और इफ्तार का समय