Vijay Sharma Department News: विजय शर्मा के विभाग में नौकरियों की बहार.. 6 हजार से ज्यादा पदों का सृजन, बस्तर फाइटर्स के लिए 3 हजार से ज्यादा पोस्ट

गृहमंत्री विजय शर्मा ने विश्वास जताया कि इन कदमों से राज्य में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी, नक्सलवाद खत्म होगा और विकास को नया आयाम मिलेगा।

Vijay Sharma Department News: विजय शर्मा के विभाग में नौकरियों की बहार.. 6 हजार से ज्यादा पदों का सृजन, बस्तर फाइटर्स के लिए 3 हजार से ज्यादा पोस्ट

Creation of 6000 new posts in the Home Department of Chhattisgarh || Image- CG Police

Modified Date: March 18, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: March 18, 2025 7:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ पुलिस में 6085 नए पद सृजित – बस्तर फाइटर्स के लिए 3202 पद शामिल, सुरक्षा को मिलेगा नया बल।
  • नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास योजना – आत्मसमर्पण कैंप, 10,000 रुपये आर्थिक सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा।
  • जेल सुधार और पुलिस सशक्तिकरण – नई बैरकों का निर्माण, गौशालाएं स्थापित होंगी, वरिष्ठ आरक्षक को "पुलिस अधिकारी" का दर्जा मिलेगा।

Creation of 6000 new posts in the Home Department of Chhattisgarh : रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के विभागों पर विधानसभा में बजट पर चर्चा पूरी हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद के उन्मूलन, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और जेल सुधार को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं। उन्होंने बताया है कि उनके विभाग में 6085 नए पदों का सृजन किया गया है। इनमें 3202 पद बस्तर फाइटर्स के लिए है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 2615 डीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति, जारी की गई स्कूल आवंटन की सूची …देखें

इसके साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा ने राज्य में नक्सल समस्या को समाप्त करने के लिए व्यापक योजना का ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि, बस्तर के पांच जिलों में आत्मसमर्पण कैंप स्थापित किए जाएंगे, जहां नक्सलियों को सरकार की ओर से पुनर्वास की सुविधा मिलेगी। इसी तरह आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाएगा। पुनर्वास के तहत प्रत्येक आत्मसमर्पित नक्सली को हर महीने 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 ⁠

गृहमंत्री बिजय शर्मा ने यह भी बताया कि, बस्तर में “इलवत पंचायत अभियान” शुरू किया जाएगा, जिससे ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। जो गांव नक्सल मुक्त घोषित होगा, उसे सरकार द्वारा 1 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान की जाएगी। प्रदेश के गृहमंत्री ने अपने वादा दोहराते हुए कहा कि, सरकार ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है।

शहीद जवानों को सम्मान

Creation of 6000 new posts in the Home Department of Chhattisgarh : गृहमंत्री ने घोषणा की कि शहीद जवानों की प्रतिमाएं उनके गांवों में स्थापित की जाएंगी, ताकि उनकी वीरता और बलिदान को यादगार बनाया जा सके। पुलिस बल को नई पहचान देने की दिशा में भी बड़े कदम उठाये जा रहे है। इसके तहत अब वरिष्ठ आरक्षक को “पुलिस अधिकारी” का दर्जा दिया जाएगा। उन्हें जांच करने का अधिकार भी मिलेगा, जिससे पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

Read Also: Chhattisgarh News: सुकमा के ग्रामीणों ने पहली बार किया राजधानी रायपुर का भ्रमण, विधानसभा कार्यवाही देखकर हुए उत्साहित 

इनके अलावा गृहमंत्री विजय शर्मा ने राज्य की जेल व्यवस्था में सुधार के लिए कई नई योजनाओं का ऐलान किया है। बताया कि, फ़िलहाल प्रदेश की जेलों की अधिकतम क्षमता 14,733 कैदियों की है, लेकिन वर्तमान में 18,525 कैदी जेलों में बंद हैं। 64 नई बैरकों का निर्माण कार्य जारी है, जो जल्द ही पूरा कर कैदियों के लिए अधिक स्थान उपलब्ध कराएगा। इसी तरह प्रदेश की जेलों में गौशालाएं भी स्थापित की जाएंगी, ताकि कैदियों को पशुपालन और स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। गृहमंत्री विजय शर्मा ने विश्वास जताया कि इन कदमों से राज्य में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी, नक्सलवाद खत्म होगा और विकास को नया आयाम मिलेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown