बैज का बीजेपी को ओपन चैलेंज, हिम्मत है तो PM के चेहरे पर लड़ो चुनाव, 25 साल तक सत्ता से बाहर रखने का किया दावा..

बैज का बीजेपी को ओपन चैलेंज, हिम्मत है तो PM के चेहरे पर लड़ो चुनाव, 25 साल तक सत्ता से बाहर रखने का किया दावा..

Deepak Baij challenge to BJP

Modified Date: July 15, 2023 / 06:47 pm IST
Published Date: July 15, 2023 6:47 pm IST

रायपुर: पदभार ग्रहण करने और पद व गोपनीयता की शपथ लेने के बाद नए प्रदेश प्रमुख दीपक बैज ने भाजपा को ओपन चैलेंज किया है। दीपक बैज ने कहा है कि अगर भाजपा में दम है तो वह प्रधानमंत्री के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाएँ। जहां तक उनका सवाल है तो वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे के साथ चुनाव में उतरेंगे। (Deepak Baij challenge to BJP) बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार ने राज्य के साथ जमकर भेदभाव किया है और भूपेश बघेल ने केंद्र के खिलाफ ये लड़ाई लड़ी है।

‘वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब, मैं तो अछूत हूं…’, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

दीपक बैज ने कहा सत्ता-संगठन एक सिक्के के दो पहलू होते है। फ़िलहाल उनका लक्ष्य 75+ की कांग्रेस सरकार बनाना है। इसके साथ ही उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि उनमे हिम्मत है तो अपन चेहरा पीएम को बनाकर दिखाएँ। बैज ने यह भी दावा किया कि अगर इस बार कांग्रेस ने चुनाव जीता तो भाजपा 25 सालो तक सत्ता में नहीं आएगी। उनकी सरकार को कोई नहीं डिगा सकता।

 ⁠

विधानसभा चुनाव करीब आते ही एक्शन मोड में आई कांग्रेस, पाटन पूर्व विधायक ने की PC, जानें क्या कहा… 

प्रधानमंत्री पर बरसते हुए दीपक बैज ने कहा देश के प्रधानमंत्री चुनाव के वक़्त चार सालों के बाद छत्तीसगढ़ आते है और यहाँ की जनता को सपना दिखाते है। उन्होंने हमेशा प्रदेश के साथ भेदभाव रवैया अपनाया है। (Deepak Baij challenge to BJP) प्रदेश के हक़ की लड़ाई अगर किसी ने लड़ी है तो वह भूपेश बघेल है। वे उनके चेहरे के साथ मैदान में उतरेंगे। फिलहाल उनकी कोशिश प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों तक पहुँचने की है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown