रोजगार की मांग को लेकर बीएड-डीएड संघ का राजधानी में प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठी, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव

police lathi charge on Demonstration of B.Ed-D.Ed union : पुलिस ने लगभग 12 युवाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया...जिसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने युवाओं पर की गई इस पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए कोतवाली थाने का घेराव कर दिए ।

रोजगार की मांग को लेकर बीएड-डीएड संघ का राजधानी में प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठी, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव

police lathi charge on Demonstration of B.Ed-D.Ed union

Modified Date: April 9, 2023 / 11:00 pm IST
Published Date: April 9, 2023 11:00 pm IST

police lathi charge on Demonstration of B.Ed-D.Ed union : रायपुर। रोजगार समेत दूसरी मांगों को लेकर बीएड-डीएड संघ के लोगों के प्रदर्शन को लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है । दरअसल, बीएड-डीएड संघ के हजारों युवक अपनी मांगो को लेकर रविवार को बूढातालाब के पास शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे…जिसके बाद ये युवक सीएम हाउस की तरफ बढ़ने लगे…इस दौरान पुलीस ने उन्हे रोक दिया…जिससे युवा आक्रोशित हो गए…मामले को देखते हुए युवाओं को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया….और डंडे भी चलाए।

read more: शुरु होने वाले हैं इन लोगों के अच्छे दिन, व्यापार और बिजनेस से पलटेगी किस्मत

इस मामले में पुलिस ने लगभग 12 युवाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया…जिसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने युवाओं पर की गई इस पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए कोतवाली थाने का घेराव कर दिए । भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष समेत लगभग 100 कार्यकर्ता एक घंटे से ज्यादा समय तक कोतवाली थाने में मौजूद रहे ।

 ⁠

read more: राजधानी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, दिल्ली से चेन्नई की ओर जा रही थी तभी हुआ हादसा, मची अफरातफरी

इस मामले में भाजयुमों नेताओं का कहना है कि पुलिस ने सरकार के दबाव में आकर बेरोजगार युवाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है । वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बीएड-डीएड संघ के लोगों ने सिर्फ 80 लोगों के प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी…लेकिन वहां पर 1000 से ज्यादा लोग इकठ्ठे हो गए…इसलिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com