राजधानी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, दिल्ली से चेन्नई की ओर जा रही थी तभी हुआ हादसा, मची अफरातफरी
राजधानी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, दिल्ली से चेन्नई की ओर जा रही थी तभी हुआ हादसा, मची अफरातफरी! Rajdhani Express hit the bogie of the train
नई दिल्ली। Rajdhani Express hit the bogie of the train निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन जब आंध्र प्रदेश के कावली रेलवे स्टेशन पर पहुंची, उसी दौरान उसके पहियों में आग लगी है। हालांकि लोको पायलट की सतर्कता से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और मामूली मरम्मत के बाद ट्रेन को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया गया।
Rajdhani Express hit the bogie of the train ट्रेन के बी-5 बोगी के पहियों में आग लगने के बाद ट्रेन को कावली रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। लोको पायलट की सतर्कता के बाद आग पर काबू पाया गया और फिर आधे घंटे की देरी के बाद निजामुद्दीन से चेन्नई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।
Read More: नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, रेत से भरे 2 ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले
कोझिकोड में ट्रेन में युवक ने लगा दी थी आग
इससे पहले केरल के कोझिकोड में ट्रेन में आग की खबर आई थी। जहां एक सिरफिरे ने चलती हुई ट्रेन में दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी। आग को देखकर चलती हुई ट्रेन से तीन लोगों ने छलांग लगा दी थी, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में दो अप्रैल को घटना हुई थी।

Facebook



