Sudan Military Plane Crash | Source : File Photo
रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के आते ही कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि बिलासपुर एयरपोर्ट से दो नई उड़ान शुरू होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से दिल्ली और बिलासपुर से कोलकाता सेवा शुरू होगी। ये उड़ान 12 मार्च से शुरू होगी। बता दें कि अभी सिर्फ बिलासपुर से दिल्ली, वाया जबलपुर और प्रयागराज फ्लाइट चल रहीं है। इन दो नई उडानों से हवाई यात्रियों की परेशानियां कम होगी।