DO issued for lifting of 107.53 lakh metric tonnes of paddy

107.53 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी…

107.53 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी : DO issued for lifting of 107.53 lakh metric tonnes of paddy...

Edited By :   Modified Date:  March 17, 2023 / 06:49 PM IST, Published Date : March 17, 2023/6:49 pm IST

रायपुर । DO issued for lifting of 107.53 lakh metric tonnes of paddy  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की कुशल प्रबंधन के कारण अब तक कस्टम मिलिंग के लिए 105.55 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है, जबकि 107.53 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य पर 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की सफलतापूर्वक खरीदी की गई है।

यह भी पढ़े : Sakti News: प्रेम विवाह के जाल में फंसी युवती, नहीं सुनी गई थाने में गुहार, फिर जो हुआ.. 

DO issued for lifting of 107.53 lakh metric tonnes of paddy  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की पहल पर पिछले वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए सीधे उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव शुरू किया गया था, जिसके चलते राज्य सरकार को परिवहन व्यय में काफी कमी आयी है। इसके साथ ही धान खरीदी के बाद धान उठाव की लंबी प्रक्रिया से भी निजात मिली है। राज्य सरकार ने इस वर्ष 23 लाख 42 हजार से अधिक किसानों से 31 जनवरी 2023 तक 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। किसानों को धान खरीदी के एवज में 22 हजार 67 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।

यह भी पढ़े :  ईशान खट्टर की नई फिल्म को लेकर मचा बवाल, मेकर्स ने कह दी ऐसी बात, यूजर्स बोले – तुम्हारी फिल्म कौन देखेगा…