ईशान खट्टर की नई फिल्म को लेकर मचा बवाल, मेकर्स ने कह दी ऐसी बात, यूजर्स बोले – तुम्हारी फिल्म कौन देखेगा…

ईशान खट्टर की नई फिल्म को लेकर मचा बवाल : trolling ka shikar hui Ishaan Khatter ki new film, users bole tumhari film kaun dekhega

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 06:36 PM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 06:36 PM IST

मुंबई । ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की नई फिल्म’पिप्पा’काफी टाइम से सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म मे ईशान एक फौजी का किरदार निभाने वाले है। फिल्म का एक टीजर साल 2022 में रिलीज किया गया था। जो काफी एंटरटेनिंग लग रहा था। पिप्पा 2023 में रिलीज होने वाली है लेकिन इसके रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर भयंकर बवाल हो गया।

यह भी पढ़े :  महिलाओं के खुल गए भाग्य! प्रतिमाह खाते में आएंगे 1500 रुपए, यहां की सरकार ने किया ऐलान

जिसके बाद मेकर्स ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि हमारी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसें हमने थियेटर में रिलीज करने के लिए बनाया है। सोशल मीडिया में पिप्पा फिल्म के बारें में गलत जानकारी फैलाई जा रही है। हमारी फिल्म ओटीटी में रिलीज होगी लेकिन सिनेमाघरों में बिजनेस करने के बाद बाकि फिल्म से जुड़े कई अपडेट आपको हम जल्द देंगे।

यह भी पढ़े :  Sukma News: न नौकरी दिलाई.. न पैसे लौटाए.., सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर आदिवासी युवाओं से लाखों रुपयों की ठगी 

‘पिप्पा’ युद्ध पर आधारित एक फिल्म है, जिसमें 45वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन के एक अनुभवी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की बहादुरी को दिखाया जाएगा।इसकी कहानी ब्रिगेडियर बलराम की किताब ‘द बर्निंग चाफीज’ पर आधारित है। फिल्म में ईशान की जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। इसमें सोनी राजदान और प्रियांशु पेनयुली भी हैं।

 

यह भी पढ़े :  Ram Navami Kab Hai: कब है रामनवमी, जानें तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त…