Bhupesh Baghel on Mahadev: ‘कका’ फंस गे…? भूपेश बघेल को समन भेज सकती है ED, सांसद संतोष पांडेय बोले- अब पता चलेगा अलीबाबा अकेले थे या 40 चोर भी थे
Bhupesh Baghel on Mahadev: 'कका' फंस गे...? भूपेश बघेल को समन भेज सकती है ED, सांसद संतोष पांडेय बोले- अब पता चलेगा अलीबाबा अकेले थे या 40 चोर भी थे
रायपुर: Bhupesh Baghel on Mahadev महादेव एप घोटला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। एक ओर जहां ईडी ने अपनी चार्जशीट में भूपेश बघेल के नाम का जिक्र किया है तो दूसरी ओर अब ये कहा जा रहा है कि ईडी जल्द ही भूपेश बघेल को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। बता दें कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में 5 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी जिक्र है।
Bhupesh Baghel on Mahadev मिली जानकारी के अनुसार महादेव ऐप के तथाकथित संचालक शुभम सोनी ने सोशल मीडिया और ईडी को भेजे ईमेल में 508 करोड़ रुपए का जिक्र किया है। शुभम सोनी के मेल की जांच किए जाने के बाद ईडी ने 1800 पन्नो का पेश किए प्रथम अभियोजन परिवाद में भूपेश बघेल के नाम का जिक्र किया है।
ईडी की चार्जशीट में भूपेश बघेल का नाम आने के बाद सांसद संतोष पांडेय ने करारा प्रहार किया है। संतोष पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी है भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी, अभी तो कार्रवाई की शुरुआत हुई है। आगे पता चलेगा अलीबाबा अकेले थे या 40 चोर भी थे। 508 करोड़ का लेनदेन कैसे हुआ था, यह भी पता चलेगा। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने लगातार यह मुद्दा उठाया था।
इससे पहले सूत्रों के हवाले खबर आई है कि 10 जनवरी को पेशी में ईडी एक बड़े राजदार को कोर्ट में पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि ये राजदार वही शख्स है जिसके माध्यम से नेताओं और अफसरों तक पैसे पहुंचते थे। अब देखने वाली बात ये होगी कि 10 जनवरी को कितने नेताओं और अफसरों का नाम सामने आता है?

Facebook



