MLA Harshita Swami Baghel: एक्शन मोड में दिखी विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा अधिकारी को लगाई फटकार |

MLA Harshita Swami Baghel: एक्शन मोड में दिखी विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा अधिकारी को लगाई फटकार

MLA Harshita Swami Baghel: एक्शन मोड में दिखी विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा अधिकारी को लगाई फटकार

Edited By :   |  

Reported By: Dheeraj Sharma

Modified Date:  January 6, 2024 / 01:58 PM IST, Published Date : January 6, 2024/1:58 pm IST

डोंगरगढ़।MLA Harshita Swami Baghel:  नवनिर्वाचित विधायक हर्षिता स्वामी बघेल अब एक्शन में आ गई है, कल उन्होंने शहर में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं से नाराजगी जताते हुए कानून व्यवस्था बनाने थाना प्रभारी को समझाइस दी है। वहीं इलाज के लिए शहरवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए एक ओपीडी शहर के पुराने अस्पताल में शुरू करने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी बी.पी. एक्का को दिए। विधायक अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शहर के बुधवारी पारा स्थित अस्पताल पहुंची तथा वहां निरीक्षण किया। शहरवासियों की मांग को देखते हुए तत्काल खंड चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर एक ओपीडी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने के निर्देश दिए। वहीं ओपीडी खोलने पर असमर्थता जताने पर खंड चिकित्सा अधिकारी बी. पी. एक्का को फटकार भी लगाई।

Read More: Monkey Misbehave with Lady Constable: बंदर ने कार के अंदर आकर महिला कॉन्स्टेबल से की ऐसी हरकत, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो

अछोली में बनवाया था नया अस्पताल 

बता दें कि भाजपा के रमन सरकार के समय अस्पताल बिल्डिंग के लिए दो करोड़ स्वीकृत हुए थे। टेंडर होकर काम भी शुरू होने वाला था, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने पर तत्कालीन कांग्रेस विधायक भुनेश्वर बघेल ने अस्पताल को शहर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम अछोली ले गए तथा वहीं नई बिल्डिंग बनवा कर विधानसभा चुनाव 2023 के पहले अस्पताल को वहां शिफ्ट करवा दिया। अस्पताल को शहर से बाहर ले जाने पर लोगों ने काफी विरोध किया था। अस्पताल की नई बिल्डिंग के लिए दो एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन अछोली में एक एकड़ जमीन में ही अस्पताल की नई बिल्डिंग का निर्माण कर दिया गया।

Read More: Weather Update : बेमौसम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ी, मौसम विभाग ने इन जिलों पर जताई घने कोहरे की संभावना

MLA Harshita Swami Baghel: अस्पताल शहर से बाहर जाने से लोगो को इलाज के लिए परेशानी होने लगी। दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोग भी इलाज के लिए भटकते थे। गौरतलब है कि डोंगरगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेश का एक मात्र ऐसा अस्पताल है जो ब्लॉक मुख्यालय में न होकर ग्राम पंचायत में बना है। कांग्रेस नेता तथा पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल ने लोगों के विरोध के बाद भी अस्पताल को ग्राम पंचायत अछोली ले गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp