ED Raids in CG: चुनावी माहौल में ईडी की दबिश! मार्कफेड के पूर्व एमडी के घर पड़ा छापा, जांच जारी…
ED raid on house of former Markfed MD Manoj Soni चुनावी माहौल में ईडी की दबिश! मार्कफेड के पूर्व एमडी के घर पड़ा छापा, जांच जारी...
ED Raids in CG: रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिले में आज ईडी ने रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के लाँविस्टा खुशी वाटिका स्थित घर पर ईडी की टीम की दबिश दी गई है, जिसकी जांच जारी है। वहीं रायपुर के तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग समेत बिलासपुर में ईडी की रेड कार्यवाही हुई है। कोरबा में भाजपा नेता और राइस मिलर गोपाल मोदी और उसके भाई के घर पहुंचने के खबर है। बताया जा रहा है कि सुबह दो अलग-अलग गाड़ियों से राजेश अग्रवाल के ठिकाने पर ED के अधिकारी पहुंचे। इस टीम में आधा दर्जन अधिकारी शामिल है। तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश की खबर है।
ED Raids in CG: राजनांदगांव जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश है। बता दें कि सब मिलकर पूरे प्रदेश में 10 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की दबिश हुई है। वहीं, कोरबा में भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी के यहां भी ईडी ने दबिश दी है। भाजपा नेता के घर लगभग दो गाड़ी में ईडी के अधिकारी पहुंचे हुए हैं और दरवाजा बंद कर जांच कर रहे हैं।
अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



