ED Raids in CG: चुनावी माहौल में ईडी की दबिश! मार्कफेड के पूर्व एमडी के घर पड़ा छापा, जांच जारी…

ED raid on house of former Markfed MD Manoj Soni चुनावी माहौल में ईडी की दबिश! मार्कफेड के पूर्व एमडी के घर पड़ा छापा, जांच जारी...

ED Raids in CG: चुनावी माहौल में ईडी की दबिश! मार्कफेड के पूर्व एमडी के घर पड़ा छापा, जांच जारी…
Modified Date: October 20, 2023 / 12:27 pm IST
Published Date: October 20, 2023 12:24 pm IST

ED Raids in CG: रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिले में आज ईडी ने रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के लाँविस्टा खुशी वाटिका स्थित घर पर ईडी की टीम की दबिश दी गई है, जिसकी जांच जारी है। वहीं रायपुर के तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है। ​

Read more: Maa Pitambara : इस मंदिर में होती भक्तों की हर मनोकामना पूरी, मिलती है कष्टों से मुक्ती, होते हैं शक्ति और शिव के साक्षात दर्शन

जानकारी के मुताबिक, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग समेत बिलासपुर में ईडी की रेड कार्यवाही हुई है। कोरबा में भाजपा नेता और राइस मिलर गोपाल मोदी और उसके भाई के घर पहुंचने के खबर है। बताया जा रहा है कि सुबह दो अलग-अलग गाड़ियों से राजेश अग्रवाल के ठिकाने पर ED के अधिकारी पहुंचे। इस टीम में आधा दर्जन अधिकारी शामिल है। तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश की खबर है।

 ⁠

Read more: Gwalior-Chambal BJP-Congress Candidate of Degree : ग्वालियर-चंबल में उतरे BJP-कांग्रेस के प्रत्याशी, जानें किसके पास है कौन सी डिग्री..

ED Raids in CG: राजनांदगांव जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश है। बता दें कि सब मिलकर पूरे प्रदेश में 10 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की दबिश हुई है। वहीं, कोरबा में भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी के यहां भी ईडी ने दबिश दी है। भाजपा नेता के घर लगभग दो गाड़ी में ईडी के अधिकारी पहुंचे हुए हैं और दरवाजा बंद कर जांच कर रहे हैं।

 

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में