PR Khute Resign from Congress: निकाय-पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा, दीपक बैज को भेजा पत्र
PR Khute Resign from Congress: निकाय-पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा, दीपक बैज को भेजा पत्र
PR Khute Resign from Congress / निकाय—पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका / Image Source: Facebook
रायपुर: PR Khute Resign from Congress छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची की अंतिम तारीख 18 जनवरी तय कर दी गई है। हालांकि पंचायत और निर्वाचन चुनाव को लेकर सियासत भी चरम पर है। लेकिन इस बीच सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद पीआर खूंटे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
PR Khute Resign from Congress मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद पीआर खूंटे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पीआर खूंटे लंबे समय से नाराज चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। बता दें कि साल 2022 में पीआर खूंटे ने राज्यसभा के लिए दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया था।
कौन हैं पीआर खूंटे
पीआर खूंटे की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। पीआर खूंटे 13वीं लोकसभा के सदस्य थे, उन्होंने 1999 लोकसभा चुनाव में अविभाजित मध्यप्रदेश के सारंगगढ़ सीट से चुनाव जीता था। पीआर खूंटे ने इस चुनाव में भाजपा के पारसराम भारद्वाज को भारी मतों से हराया था।

Facebook



