‘मोदी की सरकार बनाइए हिंदुस्तान में एक भी गरीब नहीं रहने देंगे’, राजधानी में गरजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

rajnath singh in kisan mahakumbh: राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वागत एकतरफा नहीं होता। मैं भी शीश झुका कर आपका अभिनंदन करता हूं। पहली बार विष्णुदेव साय को इतने प्रभावी रूप से बोलते देख रहा हूं। इनके नेतृत्व में छग बहुत आगे जायेगा।

‘मोदी की सरकार बनाइए हिंदुस्तान में एक भी गरीब नहीं रहने देंगे’, राजधानी में गरजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
Modified Date: March 9, 2024 / 04:42 pm IST
Published Date: March 9, 2024 4:41 pm IST

rajnath singh in kisan mahakumbh: रायपुर। राजधानी रायपुर में किसान महाकुंभ को संबोधित करते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी के संकट से बाहर आ चुके हैं। यह मैं नहीं बल्कि नीति आयोग कह रहा है। इस बार आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनाइए हिंदुस्तान में हम लोग एक भी गरीब नहीं रहने देंगे। सभी किसान को 1 साल के भीतर सॉइल हेल्थ कार्ड मिलेगा, ये हमारा वादा है।

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वागत एकतरफा नहीं होता। मैं भी शीश झुका कर आपका अभिनंदन करता हूं। पहली बार विष्णुदेव साय को इतने प्रभावी रूप से बोलते देख रहा हूं। इनके नेतृत्व में छग बहुत आगे जायेगा। हमने राज्य बनाया है, विकास की पटरी पर बीजेपी ही लाएगी। भगवान प्रवीर, गुंडाधुर और वीर नारायण सिंह की धरती है। छग के चप्पे चप्पे और संस्कृति से परिचित हूं।

यह किसान का गढ़ है, सामर्थ का गढ़ है। 5 साल जो विकास रुका है, उसे सीएम साय ही ठीक कर सकते हैं। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, ऐसा अब तक कभी नहीं हुआ। फिर से मोदी की सरकार बनाए, हम एक भी गरीब नहीं रहने देंगे। सभी किसान को 1 साल के भीतर सॉइल हेल्थ कार्ड मिलेगा, ये हमारा वादा है।

 ⁠

किसान को परेशान नहीं होने देंगे: राजनाथ सिंह

rajnath singh in kisan mahakumbh:  राजनाथ ने कहा कि अमेरिका में 1 बोरी यूरिया 3 हजार की है। भारत इकलौता देश है जो 300 में देता है। समय लगेगा, लेकिन किसान को परेशान नहीं होने देंगे। छग में मिलेट प्रचुर मात्रा में होता है। यहां के किसान मोटा अनाज खाते हैं। उनके सम्मान में मोदी और मैं भी मोटा अनाज खाते हैं। जहां से सारी उम्मीदें खत्म हो जाती है। वहीं से मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है।

कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। बीजेपी इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है। यूक्रेन युद्ध में 26 हजार स्टूडेंट फंसे थे। हमारे पीएम रूस, अमेरिका और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की। 4 घंटे युद्ध रोक दिया गया, और छात्र बाहर आ गए। 10 साल से हमारी सरकार चल रही। कोई मां का लाल नहीं कह सकता, मोदी या किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप है।

read more: Road Accident: दर्दनाक हादसा, एक साथ चार बाइक की टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

जय जवान जय किसान के साथ  जय विज्ञान, जय अनुसंधान भी जोड़ा

लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को एक बार फिर साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से किसान शामिल होंगे । इस सम्मेलन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है । इस सभा के माध्यम से भाजपा ने एक नया नारा दिया है, जय जवान जय किसान के साथ अब जय विज्ञान, जय अनुसंधान भी जोड़ दिया गया है ।

सभा स्थल में एक अनोखी रंगोली भी तैयार की गई है । इस रंगोली में छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाले मिलेट्स यानी मोटे अनाज और सब्जियों का उपयोग भी किया गया है । मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ में धान की फसल होती है लेकिन इस रंगोली के माध्यम से किसानों को बाकी अनाज और दूसरी सब्जियों के फसल के बारे में भी जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

अग्रसेन धाम पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इसके पहले किसान महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट में सीएम विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया । एयरपोर्ट से राजनाथ सिंह सीधे पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से मिलने उनके निवास पर गए । इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अग्रसेन धाम पहुंचे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माताजी के तेहरवी कार्यक्रम में शामिल हुए।

read more: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, 70 हजार के पार होने वाला है सोना, यहां देखें ताजा रेट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com