भूपेश सरकार पर भड़के पूर्व CM रमन , बोले – सरकार कुछ नहीं कर पाई, विधानसभा रोड में आक्रोश की पराकाष्ठा पार हो गई…
Former CM Raman raged on Bhupesh Sarkar, said - The government could not do anything, the culmination of anger in the Vidhansabha Road was crossed...
Former CM Raman Singh's taunt on the opposition on PM Modi's speech
रायपुर। फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मुद्द्दे पर सरकार के खिलाफ नग्न होकर प्रदर्शन करने वाले करीब एसटीए-एससी के 25 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन सभी को विधानसभा थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशा किया हैं। (Raipur Naked Protest againts Fake Certificate) वही इस पूरे मसले पर कुछ ही देर में भाजपा के विधायक राज्यपाल से भेट करेंगे।
अब इस मामलें में पूर्व मंत्री रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। रमन सिंह ने कहा आज सरकार के खिलाफ आक्रोश की पराकाष्ठा पार हो गई है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहारण आज विधानसभा रोड में देखने को मिला। SC, ST वर्ग के युवकों ने सरकार के खिलाफ वस्त्र उतारकर प्रदर्शन किया। उन्हें उम्मीद नहीं दिख रही, इसलिए ये विस्फोट देखने को मिल रहा है। सरकार कुछ नहीं कर पाई हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

Facebook



